Beawar News: बेरोजगार युवक को नौकरी का दिया झांसा, डॉक्यूमेंट्स लेकर बनाई फर्जी कंपनी, मामला दर्ज
Rajasthan के ब्यावार में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहं एक बेरोजगार युवक को नौकरी का झांसा देकर उससे फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया गया.
Fraud Case in Beawar: राजस्थान (Rajasthan) के ब्यावर (Beawar) में एक बेरोजगार युवक से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक युवक ने उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसके डॉक्यूमेंट्स लिए और उनका दुरुपयोग कर फर्जी कंपनी बना ली. पीड़ित को जब धोखाधड़ी का पता लगा तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.
दो बैंकों में खोले खाते
ब्यावर के निकट शाहपुरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र भंवर सिंह रावत ने बताया कि वो तेलियान चौपड़ स्थित बाबा रामदेव ज्वेलर्स शॉप पर प्राइवेट नौकरी करता था. करीब तीन-चार महीने पहले वहां आर्यन सोनी नाम का व्यक्ति मिला जिसने उसे नौकरी लगवाने का भरोसा दिया. उसने उसका आधार कार्ड, पैनकार्ड, मार्कशीट, फोटोग्रॉफ लिए और खाली कागजात और फॉर्म पर साइन करवाएं. इसके बाद वह सारे डॉक्यूमेंट्स को जोधपुर लेकर गया और वहां एचडीएफसी बैंक शाखा में खाता खुलवाया. वहीं उसने दूसरा खाता ब्यावर की पंजाब नेशनल बैंक में भी खुलवाया. उसने बैंकों की चेकबुक पर राजेंद्र सिंह से साइन करवाएं और एटीएम कार्ड, पासबुक सारे डॉक्यूमेंट खुद अपने पास रख लिए.
पुलिस थाने में केस दर्ज
पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि कुछ वक्त बाद पता लगा कि आर्यन ने धोखाधड़ी की है. उसने जयनित लोजेस्टिक कॉर्गो नामक कोई कंपनी खोलकर फर्जी ट्रांजेक्शन किए हैं. जब राजेंद्र ने आर्यन से फर्जीवाड़े के बारे में पूछा तो गाली-गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने लोढ़ा कॉलोनी ब्यावर निवासी गोपाल सोनी के पुत्र आर्यन सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया और इसकी जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें:
Beawar News: महिला का पांच साल तक देहशोषण, मारपीट कर घर से निकाला, पति सहित छह के खिलाफ मामला दर्ज