Beawar Crime: दो बेटियां होने पर पति और ससुराल वालों ने बहू को घर से निकाला, इतना पीटा की टूट गई हड्डियां
Rajasthan के Beawar में पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दूसरी बेटी का जन्म होने के बाद पति समेत ससुराल वाले कहने लगे कि उन्हें लड़का चाहिए और लात-घूसों से पिटाई की.
Rajasthan Crime News: बदलते वक्त के साथ भी लोगों की सोच नहीं बदली है. आज भी लोग बेटे-बेटी में फर्क कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के ब्यावर (Beawar) में सामने आया है. यहां एक विवाहिता ने दूसरी बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. बहू को इतना पीटा की उसकी हडि्डयां टूट गईं. उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया गया. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
पीड़िता ने क्या आरोप लगाया
जवाजा थाना क्षेत्र के काबरा गांव निवासी 25 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि, उनका विवाह 20 मई 2016 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गांव में ही रहने वाले नारायण सिंह रावत के पुत्र त्रिवेणीराज सिंह से हुआ था. विवाह के वक्त माता-पिता और परिवार वालों ने दहेज में जेवरात और अन्य सामान दिया था. पति के साथ वैवाहिक संबंध से दो बेटियों का जन्म हुआ. एक बेटी 5 साल और दूसरी बेटी 3 साल की है.
पीड़िता ने कहा है कि, दूसरी बेटी का जन्म होने के बाद से ही पति त्रिवेणीराज सिंह, सास मधु, ससुर नारायण सिंह, जेठ मोहित सिंह, जेठानी संजू ने बेटी होने के ताने देना शुरू कर दिया. वे कहने लगे कि उन्हें लड़का चाहिए था. इन तानों के साथ दहेज में पांच लाख रुपए की मांग करने लगे. डिमांड पूरी करने से मना किया तो गालियां देते हुए मारपीट करने लगे.
इतना पीटा की रीढ़ की हड्डी टूट गई
पीड़िता ने बताया कि, दहेज की मांग करते हुए पति और ससुराल वालों ने मिलकर लात-घूसों से पिटाई की. मारपीट के कारण रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया. पीठ और सिर में गंभीर चोट लगी. ऐसी हालत में शरीर पर पहने जेवरात उतरवाए और घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया. घायल पीड़िता ने राजकीय अस्पताल में उपचार करवाया.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि, पीड़िता की रिपोर्ट पर जवाजा थाना पुलिस ने आरोपी पति त्रिवेणीराज सिंह रावत, सास मधु, ससुर नारायण सिंह रावत, जेठ मोहित सिंह रावत, जेठानी संजू के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का अस्पताल में मेडिकल करवाया है. मामले की वास्तविक सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी.