(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Beawar News: ब्यावर में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा- जिहादी कट्टरता के खिलाफ एक्शन हो
VHP, Bajrang Dal Protest: ब्यावर में आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी राहुल जैन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और देश में आए दिन पथराव और आगजनी की घटनाओं का विरोध किया.
VHP, Bajrang Dal Protest in Rajasthan: देश में आए दिन हो रहे पथराव और आगजनी की घटनाओं का विरोध होने लगा है. राजस्थान के ब्यावर में आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी राहुल जैन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ रही इस्लामिक जिहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्यवाही की मांग की. ज्ञापन सौंपनेवालों में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता समेत महिला-पुरुष भी मौजूद रहे.
देश में बढ़ रही इस्लामिक जिहादी कट्टरता-बजरंग दल
बजरंग दल नगर संयोजक हनुमान बन्ना ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से इस्लामिक जिहादी कट्टरता बढ़ रही है. हिंदुओं को टारगेट कर लगातार हमले किए जा रहे हैं. राम नवमी पर देशभर में शोभा यात्राओं के दौरान पथराव और हमले किए गए. कई स्थानों पर कर्फ्यू लगाया गया. देशभर में तनाव की स्थिति बनी रही. इसके बाद हनुमान जयंती की शोभा यात्राओं पर भी पथराव हुआ. हाल ही में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान पर बीते दो जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से हमले किए गए. हमलों से हिंदू समाज आहत और आक्रोशित है.
बंगाल, केरल की सरकारें जिहादियों का दे रहीं साथ
हिंदूवादी नेता ने आरोप लगाया कि भारत के कानून को जिहादियों ने मजाक बना दिया है. विधर्मी हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अनर्गल प्रचार कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले बयान दे रहे हैं. खुलेआम लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. बंगाल, केरल जैसे राज्य की सरकारें इस्लामी जिहादियों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं.
विहिप और बजरंग दल ने की राष्ट्रपति कोविंद से मांग
दो जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ और दंगाईयों को पहचान कर रासुका लगाया जाए. मस्जिदों, मदरसों से निकली उन्मादी भीड़ की एनआईए से जांच कराई जाए. देशभर में जहरीले भाषण देने वालों को चिह्नित कर कार्यवाही की जाए. धमकी देने वालों पर भी कठोर कार्यवाही हो.
Bundi Agneepath Scheme Protest: बूंदी में भी 'अग्निपथ योजना' का विरोध, युवाओं ने दी ये बड़ी चेतावनी
हिंदुओं को मिले सुरक्षा, पीएफआई पर लगे प्रतिबंध
जिन स्थानों पर हिन्दू अल्पसंख्यक हो गया है वहां उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए. वहां अनिवार्य रूप से पुलिस चौकी स्थापित की जाए और तैनात सुरक्षाकर्मियों को पर्याप्त सुविधाएं एवं अधिकार दिए जाएं. इस्लामिक जिहादी कट्टरता फैलाकर देश में हिंसा कराने वाले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और तबलीगी जमात जैसे कट्टरपंथी संगठनों पर अविलम्ब प्रतिबंध लगाया जाए.
विहिप और बजरंग दल ने कहा कि 17 जून को अन्य मस्जिदों पर भी निगरानी रखी जाए. मुल्ला, मौलवियों या अन्य किसी को भी जेहादी भाषण देने से तुरंत रोका जाए. भड़काने वाले मुल्ला, मौलवियों, अन्य मुस्लिम और सेक्युलर नेताओं की पहचान कर रासुका में जिला बदर की कार्यवाही की जाए.