(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Beawar News: दो साल में बिखर गया शादी का अटूट बंधन, दहेज में पांच नहीं देने पर गर्भवती पत्नी को पति ने घर से निकाला
Beawar News: राजस्थान के ब्यावर में पति ने दहेज नहीं देने पर पत्नी को घर से निकाल दिया. जिसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर में एक वैवाहिक रिश्ता महज दो साल में ही बिखर गया. विवाहिता का आरोप है कि पति व सास-ससुर ने दहेज में पांच लाख रुपए की डिमांड की. प्रेगनेंट होने पर गर्भ गिराने का प्रयास किया और घर से निकाल दिया. पति देर रात तक प्रेमिका से बातें करता है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल, ब्यावर में गहलोत कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह 2 मार्च 2020 को मानसरोवर जयपुर निवासी हरिराम सावलानी के पुत्र सुनील के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था. विवाह के वक्त माता-पिता, परिवार और रिश्तेदारों ने दहेज में जेवरात, उपहार और अन्य सामान दिया था. दोनों की एक बेटी है.
विवाह के बाद पति और सास-ससुर देते थे ताने
पीड़िता ने आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही पति और सास-ससुर कम दहेज के लिए ताने और गाली-गलौच करने लगे. पांच लाख रुपए की मांग करते हुए प्रताड़ित किया. डिमांड पूरी नहीं करने पर आरोपियों ने बेरहमी से पीटा. प्रेगनेंट होने पर गर्भ गिराने का प्रयास किया और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.
Ajmer News: दहेज में 10 लाख नहीं देने पर पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश, 7 के खिलाफ केस दर्ज
प्रेमिका के साथ अवैध संबंध का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति का किसी अन्य लड़की के साथ अवैध संबंध है. रोजाना रात में मोबाइल फोन पर अश्लील चैट और गंदी बातें करता है. पति दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने पर जान से मारने और दूसरी शादी करने की धमकी देता है. पीड़िता की रिपोर्ट पर शहर थाना पुलिस ने मानसरोवर जयपुर निवासी पति सुनील सावलानी, ससुर हरीराम सावलानी, सास नीलम सावलानी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में मामला दर्ज किया है.