Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत बोले-मैं थांसू दूर नहीं, चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया एकता का शक्ति प्रदर्शन
Jodhpur News: अशोक गहलोत ने तीन दिवसीय जोधपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में राजीव गांधी लिफ्ट तृतीय चरण परियोजना का शिलान्यास किया. इस योजना प 18 सौ करोड़ रुपए का खर्च आएगा.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 10 फरवरी को अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश किया था. इस बजट के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ. जोधपुर में सीएम गहलोत को धन्यवाद देने वालों का तांता लगा हुआ है. बजट घोषणा को लेकर जोधपुर में एक जनसभा रखी गई. इसमें बड़ी संख्यामें महिला पुरुष शामिल हुए. इन लोगों के हाथों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद के पोस्टर थे. इस सभा के जरिए कांग्रेस (Congress) ने जोधपुर की 10 सीटों को साधने का प्रयास किया.
राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल परियोजना का तीसरा चरण
अशोक गहलोत ने अपने तीन दिवसीय जोधपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में राजीव गांधी लिफ्ट तृतीय चरण परियोजना का शिलान्यास किया. इस योजना प 18 सौ करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इस योजना से जोधपुर, बाड़मेर और पाली जिले को पेयजल आसानी से मुहैया हो पाएगा. जनसभा में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह नजर आया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत समेत कार्यक्रम में मौजूद विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया. सबने गहलोत का आभार जताया.
इस कार्यक्रम के मंच से सीएम गहलोत ने कहा कि पहली बार सड़कों पर ऐसा माहौल देखा है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे चरण के शिलान्यास की खुशी नहीं है. इन सबके चेहरे पर बजट में जो घोषणा हुई है, ये लोग उसका धन्यवाद देने आए हैं. उन्होंने कहा कि हम चुनाव में हार और जीत से नहीं डरते हैं, बल्कि जनता की सेवा करते रहते हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि 45 साल से मैं आपकी सेवा में समर्पित हूं. उन्होंने कहा कि मैं तो एमएलए का चुनाव भी हार चुका था, लेकिन जनता ने हर बात साथ दिया इसीलिए मैं कहता हूं मैं थांशु दूर नहीं.
इन विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास
- राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल फेज-तृतीय (लागत 1799 करोड़)
- जोधपुर शहर स्थित मथुरादास माथुर चिकित्सालय में न्यूरो साइंस इन्स्टीट्यूट का निर्माण कार्य (लागत लगभग 77.31 करोड़)
- लूणी क्षेत्र स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में योगा एवं नेचुरोपैथी कॉलेज भवन का निर्माण कार्य (लागत 5 करोड़)
- जोधपुर शहर स्थित शाला क्रीडा संगम, गौशाला मैदान परिसर में खेल सुविधाओं का विकास कार्य (लागत 13.88 करोड़)
- सरदारपुरा क्षेत्र में सुरपुरा बांध पर एम्यूजमेंट पार्क का विकास कार्य (लागत 13.98 करोड़)
- लूणी क्षेत्र में डीपीएस सर्कल से बोरानाड़ा टोल रोड़ का नवीनीकरण कार्य (लागत लगभग 5.16 करोड़)
- सरदारपुरा क्षेत्र के मण्डोर गार्डन में चौपाटी निर्माण एवं किड्स एडवेन्चर प्ले जोन का विकास कार्य (लागत लगभग 4.43 करोड़)
- सूरसागर क्षेत्र के सम्राट अशोक उद्यान में नवीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स कार्य (लागत लगभग 2.35 करोड़ रुपए)
- सूरसागर क्षेत्र में कायलाना झील पर पर्यटन सुविधाओं का विकास कार्य (लागत 1.50 करोड़)
- सूरसागर क्षेत्र में झमकू का जाव एवं गेवा गांव सूरसागर ड्रेनेज जोन के प्रथम चरण में बरसाती नाले का निर्माण कार्य (लागत 7.50 करोड़)
- सरदारपुरा क्षेत्र में सुमेर लाइब्रेरी का नवीन भवन निर्माण कार्य (लागत 7.95 करोड़)
- सरदारपुरा क्षेत्र में राजकीय आर्थिक पिछड़ा वर्ग बालिका कॉलेज स्तरीय छात्रावास, जोधपुर (लागत 2.80 करोड़)
- सरदारपुरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना अन्तर्गत वृद्ध, बेघर व निराश्रित पुरूषों के लिए पुनर्वास गृह, जोधपुर संभाग (लागत 4.76 करोड़)
- सरदारपुरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना अन्तर्गत कामकाजी महिलाओं के लिए पुनर्वास गृह, जोधपुर संभाग (लागत 4.76 करोड़ रुपए)
- सरदारपुरा क्षेत्र में सैटेलाइट अस्पताल, डिगाड़ी का भवन निर्माण (लागत 21.64 करोड़)
- सरदारपुरा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भदवासिया का निर्माण/उन्नयन कार्य (लागत 5.50 करोड़)
- सूरसागर क्षेत्र में राजकीय बालिका महाविद्यालय, सूरसागर का भवन निर्माण कार्य (लागत 6 करोड़)
- सरदारपुरा क्षेत्र में महिला आई.टी.आई. भवन, मण्डोर का निर्माण कार्य (लागत लगभग 10.45 करोड़ रुपए)
- सूरसागर क्षेत्र के संक्रामक रोग संस्थान एवं कमला नेहरू टी.बी. एण्ड चेस्ट हॉस्पिटल में संवर्धन कार्य (लागत 11.27 करोड़)
इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
- जोधपुर शहर स्थित मथुरादास माथुर चिकित्सालय में मल्टी लेवल आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य (लागत 17 करोड़ रुपए)
- सरदारपुरा क्षेत्र में पावटा जिला अस्पताल के भवन का विस्तार कार्य (लागत 25.80 करोड़)
- जोधपुर शहर स्थित मथुरादास माथुर चिकित्सालय में न्यूरो इंटरवेशन लैब (लागत लगभग 11.30 करोड़)
- सरदारपुरा क्षेत्र में नया तालाब सौन्दर्यीकरण एवं पार्क निर्माण कार्य (लागत 7.84 करोड़)
- लूणी क्षेत्र में धवा से फिंच तक डामर सड़क निर्माण कार्य (लागत लगभग 3.18 करोड़ रुपए)
- सरदारपुरा क्षेत्र के मंडोर गार्डन में टॉय ट्रेन संचालन का कार्य (लागत लगभग 27 लाख रुपए)
- जोधपुर विकास प्राधिकरण परिसर में नवीन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य (लागत लगभग 19.12 करोड़)
- जोधपुर शहर क्षेत्र में पशु चिकित्सालय, रातानाड़ा के विभिन्न जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार कार्य (लागत 1 करोड़ रुपए)
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: मूमल मेहर को CM अशोक गहलोत ने दी दो लाख की मदद, बकरियां भी चराती हैं यह क्रिकेटर