Jaipur News: गुजरात मे होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन गुजरात मे कांग्रेस के पीछे राजस्थान के युवा भी लगे हुए हैं. राजस्थान बेरोजगार महासंघ के बैनर तक विरोध करने वाले युवा. पिछले करीब 30 दिनों से राजस्थान में जो कांग्रेस सरकार है, उसका विरोध करने के लिए गुजरात में सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं. उनका मकसद है राजस्थान कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी गुजरात की जनता के सामने आए. अब इन युवकों ने यह भी तय किया है कि वह गुजरात में चुनाव है तब तक वहीं रुकेंगे. यह सत्याग्रह बेरोजगार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में हो रहा है. 


लगाया नजरबंद रखने का आरोप
सत्याग्रह बेरोजगार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि हमारे साथ पुलिस द्वारा गलत बर्ताव किया जा रहा है. 30 दिन में 3 बार गिरफ्तार किया जा चुका है. हमें नजरबंद रखा जा रहा है. हम कोई आतंकवादी है क्या? सरकार और उनके मंन्त्री ने जो युवाओं के साथ लिखित वादें किए हैं, उन्हीं की मांग की जा रही है. सिर्फ यहीं चाहते हैं कि एक बार सीएम अशोक गहलोत से वार्ता हो जाए और हजारी मांगों को सुना जाए, लेकिन सरकार लाखों युवाओं की नजरअंदाज कर रही है. इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.


Pushkar Fair: सीएम अशोक गहलोत के दीपदान से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला, देश विदेश से आएंगे मेहमान


क्या कहा सत्याग्रह बेरोजगार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने?
सत्याग्रह बेरोजगार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि गुजरात में चुनाव है, चुनाव होने तक सभी युवा यहीं रहेंगे और आने वाले कांग्रेसी नेताओं से हमारी मांग करेंगे. इसके बाद की भी रणनीति बनाई है. गुजरात में चुनाव होने के बाद राहुल गांधी की निकल रही भारत जोड़ो यात्रा में जाएंगे. फिर राजस्थान में आएंगे और विरोध करेंगे. जब तक हमारी मांगे नहीं मान ली जाती, तब तक युवा विरोध करेंगे. बता दे कि अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव है.