Rajasthan Election 2023: 'गहलोत राज में भ्रष्टाचार की खुली छूट', जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
Rajasthan Election 2023 News: परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू होने से पहले सवाई माधोपुर के दशहरा मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया जनसभा को सम्बोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.
![Rajasthan Election 2023: 'गहलोत राज में भ्रष्टाचार की खुली छूट', जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना Before the launch of BJP's Parivartan Sankalp Yatra, BJP National President JP Nadda targeted the Congress government ANN Rajasthan Election 2023: 'गहलोत राज में भ्रष्टाचार की खुली छूट', जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/4fbaceba9fc9c1c95f99811107f9724b1693656679774758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से आज भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारम्भ हुआ. परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू होने से पहले सवाई माधोपुर के दशहरा मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. जनसभा को बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों सहित पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी संबोधित किया. इस मौके पर संकल्प यात्रा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहलोत पर निशाना साधा और कहा की गहलोत राज में भ्रष्टाचार की खुली छूट है. गहलोत सरकार के कुशासन से आम जनता त्रस्त हो गई है इसलिए बीजेपी कार्यकर्ता को इस कुशासन को खत्म करने के लिए कमर कस लेनी चाहिए, यह गहलोत सरकार नहीं गृह लूट सरकार है.इस सरकार ने विधायकों को लूट की खुली छूट दी है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए.
गहलोत सरकार का परिवर्तन करने का संकल्प दिलाया
अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार का मतलब लाल देरी है जो मंत्री इसके खिलाफ आवाज उठाता है उसे बर्खास्त कर दिया जाता है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी एकता पर भी हमला करते हुए कहा की विपक्षी एकता की बात करने वाले आधे जेल में और आधे बेल पर. बीजेपी के मुखिया जेपी नड्डा ने आज परिवर्तन संकल्प यात्रा से पहले जनसभा में राजस्थान में गहलोत सरकार का परिवर्तन करने का संकल्प दिलाया.
क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद के नाम पर बीजेपी की सरकार गिरा दी थी कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने जनता से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपने संबोधन में वर्ष 2003 में निकाली गई परिवर्तन यात्रा का जिक्र किया. वसुंधरा राजे ने कहा की चारभुजा मंदिर के दर्शन करके हमने परिवर्तन यात्रा शुरू की थी तब बीजेपी को 120 सीट मिली थी आज मैं चारभुजा का आशीर्वाद लेकर आई हूं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर ईआरसीपी को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस सरकार जनता को गुमराह कर रही है सरकार ने अभी तक प्रपोजल बनाकर नहीं भेजा है, जबकि हमने 50% निर्भरता पर पूर्व जल बनाया था.
यात्रा शुरू करने से पहले त्रिनेत्र के चरणों में
परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू करने से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, संकल्प यात्रा के संयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी टोंक सवाईमाधोपुर के सांसद सुखवीर सिंह जोनपुरिया ने त्रिनेत्र गणेश जी के मंदिर में पूजा अर्चना की l उसके बाद जनसभा क आयोजन किया गया जनसभा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया गया.
बीजेपी की संकल्प यात्रा 18 दिन में सफर तय करेंगी
सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश जी से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा भरतपुर जिले में 6 सितम्बर को प्रवेश करेगी. परिवर्तन संकल्प यात्रा तीन दिन भरतपुर जिले में रहेगी जहां कई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन किया जायेगा. जिला बीजेपी द्वारा यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही है. लगभग 18 दिन में भरतपुर और जयपुर संभाग में 1850 किलोमीटर का सफर तय करते हुये 47 विधानसभाओं में होकर निकलेगी और यात्रा का समापन जयपुर में होगा.
परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान लगभग 72 सभाएं आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन यात्रा में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जायेगा जिसमे केंद्रीय मंत्री या केंद्रीय नेता जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)