Beneshwar Dham Fair: राजस्थान के उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले स्थित आदिवासियों के तीर्थ बेणेश्वर धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र होने वाले हैं. इसकी तारीख भी तय हो चुकी है और प्रशासन ने तैयारियां भी शुरु कर दी है. डूंगरपुर कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और सभी को दिशा-निर्देश दिए हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाने, मंदिर में दर्शन व्यवस्था सहज और सुलभ, बैरिकेडिंग, पेयजल, रोड पेचवर्क सहित अन्य बिंदुओं को लेकर निर्देश दिए गए. यहीं नहीं भीड़ बढ़ने की स्थिति में भारी पुलिस जाब्ता लगाने की भी तैयारी शुरू की गई है. लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न संगठनों ने व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. अब सवाल उठता है कि ऐसा क्या कार्यक्रम यहां होने जा रहा हैं. जानिए कब और क्या होने वाला है बेणेश्वर धाम में.
  

 

चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था

 

मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए बैठक में जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने पुलिस विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं. इसमें गश्त लिए मोबाइल यूनिट लगाने, आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के लिए दस वॉच टावर और 40-50 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए गए है.वहीं चैन स्नैचिंग रोकने के लिए सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रखने व अन्य अपराधिक तत्वों पर निगरानी के लिए ड्रोन की व्यवस्था रखने को कहा गया है. पंचायत समिति साबला की सहायता एवं पूछताछ केन्द्र स्थापित करने के साथ ही एनसीसी, स्काउट और गाइड का मेले में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था में सहयोग लेने के निर्देश दिए है. उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तरफ से स्टॉल्स लगवाने के निर्देश भी दिए हैं.

 

यह होने वाला है बेणेश्वर धाम में

 

बेणेश्वर धाम में 1 फरवरी से वागड़ का प्रसिद्ध मेला शुरू होगा जो 11 फरवरी तक चलेगा. इसमें 4 और 5 फरवरी को माघ पूर्णिमा को मुख्य मेला लगेगा जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे. इन्हीं श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर प्रसाशन तैयारियों में जुटा हुआ है. यह साल इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मेला कोरोना संक्रमण के चलते 2 साल के बाद लगने जा रहा है. इसलिए यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि बेणेश्वर धाम महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के आदिवासियों का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र और तीर्थ है. इन सभी राज्यों से यहां हर साल मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.