Rajasthan News: गीता जयंती पर एक मिनट 'ठहर' जाएगा कोटा, लाखों लोग एक साथ करेंगे गीता पाठ
Geeta Jayanti 2023: गीत जयंती पर कोटा में विशेष आयोजन किया जाएगा. इसके तहत मंदिर, स्कूल, ऑफिस, पार्क सहित 35 से अधिक स्थानों पर गीता पाठ का किया जाएगा. जिसमें गीता के तीन श्लोकों का पाठ किया जाएगा.
Geeta Jayanti in Kota: पूरे विश्व को गीता से जोड़ने के उद्देश्य से गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा गीता जयंती पर वैश्विक अभियान 'हम एक बने-हम नेक बने' के उद्देश्य से गीता जयंती पर भगवद गीता पाठ करने का आह्वान किया गया है. इसके लिए लोगों से शनिवार (23 दिसंबर) को सुबह 11 बजे एक मिनट तक एक साथ गीता पाठ के लिए आह्वान किया गया है. जीओ गीता परिवार कोटा के संभागीय अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया कि गीता मनीषी के आह्वान पर संपूर्ण विश्व और भारत में विभिन्न स्थानों पर एक मिनट- एक साथ, गीता पाठ का आयोजन किया जाएगा.
किशन पाठक ने बताया कि इस दिन देश-विदेश के करोड़ों लोग एक साथ गीता के तीन श्लोकों का पाठ करेंगे. इस आयोजन के लिए जीओ गीता परिवार कोटा संभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक, निजी संस्थाओं से इस अभियान में जुड़ने का आग्रह किया है. इसके अतिरिक्त संपूर्ण विश्व में जन-जन के हर प्राणी को यह आह्वान किया गया है कि वह कहीं भी हो यात्रा में हो, घर पर हो, कार्यालय में हो, विद्यालय में हो, मंदिर में हो, जो जहां है वहीं एक मिनट- एक साथ, गीता पाठ के आयोजन में सम्मिलित हो. कोटा में मंदिर, स्कूल, ऑफिस सहित अन्य संस्थानों, पार्क सहित 35 से अधिक स्थानों पर गीता पाठ का आयोजन किया जाएगा.
50 हजार कोचिंग स्टूडेट करेंगे पाठ
किशन पाठक ने बताया कि कोटा में इस आयोजन में कोचिंग स्टूडेंट भी शामिल होंगे. करीब 50 हजार स्टूडेंटों ने अपनी स्वीकृति दी है. इसके अतिरिक्त कई सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं जो इसमें अपनी भागीदारी निभाएंगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान एक मिनट- एक साथ, गीता पाठ के आह्वान में गीता के तीन श्लोक पढ़े जाएंगे. जिसमें प्रथम अध्याय का प्रथम श्लोक, 9वें अध्याय का 22वां श्लोक और 18वें अध्याय का 78वां श्लोक होगा. इन तीनों श्लोको में संपूर्ण गीता का सार है.
ये भी पढ़ें: