Bhai Dooj 2022: रिश्ते अगर मधुर हैं तो जीवन में सरसता है, आनंद है. परिवार में मंगल है. रिश्तों में खटास है तो जीवन भी कसैला, विषैला हो जाता है. परिवार में गृह क्लेश अपना स्थाई आवास बना लेता है. रिश्ता चाहे माता-पिता और पुत्र-पुत्री का हो या फिर पति-पत्नी का या भाई-बहन का. सभी रिश्तों में मर्यादा और मिठास बनी रहे तो जीवन सार्थक अन्यथा निरर्थक. परिवार में सभी रिश्तों में मिठास रहनी चाहिए. अगर रिश्तों में मिठास नहीं तो समझ लीजिए घर टूटने या फिर नित घर में महाभारत के आसार बने ही रहेंगे. भाई दूज का पर्व हमें यहीं सीख देता है. 
 
इस बार भाई दूज 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 27 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. भाई दूज के दिन बहन को चाहिए कि वो भाई को रक्षासूत्र और कुमकुम का तिलक करने के साथ उसे भोजन जरूर करवाए और भाई मन चाहे उपहार के साथ बहन को प्रसन्न करें. यही इस दिन का सबसे बड़ा महत्व है.
 
ज्योतिष के अनुसार भाई दूज पर दिए जाने वाले उपहार अगर राशि के अनुसार देंगे तो वे और भी ज्यादा शुभ फल प्रदान करते हैं. आइए जानते है आप भाई दूज पर राशि अनुसार अपनी बहन को क्या उपहार दें.
 
मेषः- राशि वाली बहनों को भाई कोई लाल रंग की साड़ी, सूट, पर्स या फिर लाल रंग का कोई भी शोपीस गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं.


वृषभः- जिन जातकों की बहन की राशि वृषभ है, वे अपनी बहन को उनका पंसदीदा परफ्यूम, डियो, श्रृंगार सामग्री उपहार में दे सकते हैं.


मिथुनः- इस राशि की बहन को उनकी पाठ्य सामग्री, हरे रंग की पार्टीवियर ड्रेस या फिर उनकी स्पोट्र्स ऐससरीज गिफ्ट में दे सकते हैं.


कर्कः- इस राशि की बहन को चांदी का गले और कान का सेट या पायजेब, सफेद मोतियों की माला या फिर कोई भी सफेद वस्तु उपहार स्वरूप दे सकते हैं.


सिंहः- अगर आपकी बहन की राशि सिंह है तो सोने के कंगन, चूड़ी या मांग टीका अथवा सुनहरे रंग की वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं.


कन्याः- राशि की बहन को कांसे से निर्मित विराजित गणेश प्रतिमा, हरे रंग का घाघरा ओढ़नी, या फिर पन्ने की अंगूठी दे सकते हैं.


तुलाः- इस राशि की बहन को कपड़े, घड़ी, चॉकलेट, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, परफ्यूम भी दिए जा सकते हैं.


वृश्चिकः- राशि की बहन को लाल रंग की मिठाई, कॉपर का फोटो फ्रेम, टेडी बियर गिफ्ट दे सकते हैं.


धनुः- इस राशि की बहन को किताबें, सोने की ज्वैलरी, उनका पसंदीदा ड्रेस गिफ्ट में दे सकते हैं.


मकरः- राशि की बहन को आप शनि से संबंधित चीजें जैसे, सैंडिल, मोबाइल, लेपटॉप या संभव हो तो कोई भी वाहन उपहार में दे सकते हैं.  


कुंभः- अगर आपकी बहन की राशि कुंभ है तो नीलम की अंगुठी, ब्रेसलेट, स्टोन के शोपीस दे सकते हैं.


मीनः- अगर आपकी बहन की राशि मीन है, तो आप उसे फिश एक्वेरियम, स्वर्णाभूषण यलो मिठाई या ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Bhai Dooj 2022: भाइयों को करना है खुश तो भाई दूज पर बहनें करें ये उपाय, जानें- क्या है शुभ मुहूर्त


Diwali 2022: शाही अंदाज में मनाई गई मेवाड़ की दीपावली, रोशनी से जगमग दिखे बाजार, तस्वीरों में देखें भव्य नजारा