Bhajan Lal Sharma News: भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम होंगे. सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं. पहली बार विधायक बने हैं. बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं. 56 साल के हैं. वो भरतपुर के रहने वाले हैं. बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को भजन लाल ने 48081 वोटों से हराया. उन्हें संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और इस पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया. भजन लाल शर्मा के समर्थकों में खुशी की लहर है. वो ब्राह्मण समाज से आते हैं. 


पहली बार विधायक से सीधे सीएम बने


भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए हैं. बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया. 


दीया कुमार और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे


इसके साथ ही राज्य में दो डिप्टी सीएम होंगे. दीया कुमार और प्रेम चंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम चुना गया है. वहीं वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के स्पीकर होंगे.


राजस्थान में खत्म हुआ सियासी सस्पेंस


राजस्थान में सीएम, डिप्टी सीएम और स्पीकर ने नाम के एलान के साथ ही राजस्थान में चुनाव नतीजों के बाद से जारी पॉलिटिकल सस्पेंस पर पूरी तरह से विराम लग गया. सबसे दिलचस्प बात ये रही कि भजन लाल शर्मा का नाम कहीं भी चर्चा में नहीं था. रेस में कई बड़े नामों की गिनती हो रही थी लेकिन जब बीजेपी ने भजन लाल शर्मा के नाम का एलान किया सभी चौंक गए. बीजेपी ने इससे पहले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नए नाम के साथ सभी को चौंका डाला. ठीक उसी तरह राजस्थान में भी हुआ. 


Rajasthan Deputy CM: दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम, वासुदेव देवनानी स्पीकर