CM Bhajan Lal Sharma Attack On Congress: अडानी समूह पर लगे घोटाले के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर गुरुवार (22 अगस्त) को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव किया.


इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पांच साल नहीं चलेगी. राजस्थान में भी अपने ही लोग भजनलाल सरकार का तख्तापलट करने में लगे हैं. उन्होंने बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश बीजेपी पर भी तंज कसा.






तंज का जवाब देते हुए प्रदेश के सीएृम भजन लाल सर्मा ने कहा है कि कांग्रेस ने इस देश को भ्रष्टाचार में धकेलना का काम किया कांग्रेस ने हमेशा जाति धर्म और पुष्टिकरण की राजनीति की है भ्रष्टाचार की राजनीति की है लेकिन देश के जनता को यह बर्दाश्त नहीं है.


सीएम भजन लाल सर्मा ने आगा कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि देश के अंदर राय प्रदेश के अंदर किसी तरह का भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं होगा कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के आघार पर राजनीति करती है जो राजनीति अब चलने वाली नहीं है.


सीएृम भजन लाल सर्मा ने आज विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में विद्या सेवा संस्थान जयपुर द्वारा नव निर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया व उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रतिभासंपन्न छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की. उन्होंने विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के आह्वान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया.





ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में इस बार ईंट से ईंट बजानी है और कांग्रेस...', विधानसभा चुनाव पर बोले सचिन पायलट