'देश से माफी मांगें...' सपा सांसद पर भड़के सीएम भजनलाल शर्मा, राणा सांगा के खिलाफ बयान की कड़ी निंदा की
Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा महाराणा सांगा के खिलाफ दिए गए बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि सांसद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा महाराणा सांगा के खिलाफ दिए बयान की कड़ी निंदा की है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी को अपने सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद की महाराणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी माफी लायक भी नहीं है. राणा सांगा ने दुश्मन को उनके घर जाकर परास्त किया था. आगरा-फतेहपुर सिकरी के रास्ते में पानीपत के युद्ध में मुगलों की सेना को पीछे खदेड़ा था. वो तो बाबर ने धोखे से तोपखाने का उपयोग कर दिया था वरना आज उस युद्ध का इतिहास और अंजाम कुछ और ही होता.
आज चित्तौड़गढ़ प्रवास के दौरान जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर त्याग, वीरता एवं बलिदान के प्रतीक मेवाड़ के समस्त वीर-वीरांगनाओं को कृतज्ञतापूर्वक नमन कर उपस्थित जनों को संबोधित किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 25, 2025
वीर-वीरांगनाओं का बलिदान हमें सिखाता है कि स्वतंत्रता और सम्मान से… pic.twitter.com/bQw7aSZ53Z
सीएम भजनलाल ने कहा कि खानवा के युद्ध में राणा सांगा ने मुगलों को घर घुसकर खदेड़ा. वह तो बाबर ने धोखे से तोपखाने का उपयोग कर दिया. वरना उसकी दुगति तय थी. उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं देश में भी महाराणा सांगा के योगदान भारतीय सांस्कृतिक ,धार्मिक स्वतंत्रता का अदभुद उदाहरण है. उनके हौंसले कभी कमजोर नहीं पड़े. सीएम भजनलाल ने कहा कि महाराणा सांगा के खिलाफ इस तरह के अमर्यादित बयान देने वालों को उनके बलिदान को समझना चाहिए. मेवाड़ के इतिहास को पढ़ना चाहिए. जिसके चलते आज हमारी सांस्कृतिक और धार्मिकता जिंदा है.
महाराणा प्रताप के लिए भी उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी थी. चित्तौड़ की भूमि आज भी अपने सैनिक स्कूल के जरिए देश को सुरक्षित रखने में बड़ा योगदान दे रही है. जिस पर सभी को गर्व होता है. उन्होंने अपनी सरकार द्वारा चित्तौड़गढ़ के विकास के लिए किया जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया और कहा कि राणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को धरातल पर लाया जा रहा है. 100 करोड़ रुपये से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: एमपी में जनसुनवाई में पहुंची 90 साल की वृद्धा, कलेक्ट्रेट की चौखट पर माथा पटककर मांगी इच्छा मृत्यु
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
