Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ सभी राज्य सरकारों ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने 24 कैबिनेट मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके लिए सरकार की ओर से आधिकारिक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें हर मंत्री को एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है. 


राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी अपने गृहजिले जयपुर में तो उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भरतपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा, किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर और राज्यवर्धन राठौड़ दौसा जिले का प्रभारी बनाया गया है. अविनाश गहलोत ब्यावर और मदन दिलावर कोटा में ध्वजारोहण करेंगे.




राजस्थान सरकार के मंत्री इन जिलों में करेंगे ध्वजारोहण
1. दीया कुमारी- जयपुर
2. डॉ. प्रेमचन्द बैरवा- भरतपुर (सीएम का गृहजिला)
3. किरोड़ी लाल- सवाई माधोपुर
4. गजेन्द्र सिंह- फलौदी
5. कर्नल राज्यवर्धन राठौड़- दौसा
6. मदन दिलावर- कोटा
7. कन्हैया लाल- टोंक
8. जोगाराम पटेल- जोधपुर
9. सुरेश सिंह रावत- अजमेर
10. अविनाश गहलोत- ब्यावर
11. सुमित गोदारा- बीकानेर
12. जोराराम कुमावत- पाली
13. बाबूलाल खराड़ी- डूंगरपुर
14. हेमन्त मीणा- प्रतापगढ़
15. संजय शर्मा- अलवर
16. गौतम कुमार- चित्तौड़गढ़
17. झाबर सिंह खर्रा- सीकर
18. हीरालाल नागर- बूंदी
19. ओटा राम देवासी- सिरोही
20. डॉ. मंजू बाघमार- नागौर
21. विजय सिंह- भीलवाड़ा
22. कृष्ण कुमार के.के. विश्नोई- बाड़मेर
23. जवाहर सिंह बेढ़म- डीग
24. जोगेश्वर गर्ग- जालौर


16 जिलों में डीएम करेंगे ध्वजारोहण
राजस्थान सरकार ने 24 जिलों में मंत्रियों और अधिकारियों को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौमपी है. बाकी 16 जिलों में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और संभागीय आयुक्त ध्वजारोहण करेंगे. बता दें, इस बार राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर की बजाय उदयपुर में आयोजित होने वाला है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी करें.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में BAP को मिला राज्य पार्टी का दर्जा, शानदार प्रदर्शन से महज दो सालों में बनाई जगह