Rajasthan IAS IPS Transfer: राजस्थान में भजनलाल सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती आईपीएस और आरपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट जारी करने की है. इसकी वजह यह है कि अब यह इंतजार बढ़ता जा रहा है. इससे पहले सरकार ने 6 सितंबर को 100 से अधिक IAS अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी किया था. 


इसके बाद 300 से अधिक RAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट आई, हालांकि अब आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर लिस्ट पर 'ब्रेक' लग गया है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. 


ट्रांसफर लिस्ट का क्यों है इंतजार?
इस सबके बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रांसफर की लिस्ट जारी है, आज या कल देर रात तक जारी हो सकती है. इस लिस्ट का इंतजार है. इस ट्रांसफर लिस्ट का इंतजार इसलिए भी अधिक है, क्योंकि बीजेपी नेताओं ने जिलेवार अधिकारियों की लिस्ट दी है. 


छह जिलों में विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए भी लिस्ट तैयार हो रही है. इसलिए नेताओं की डिमांड पर पूरा फोकस किया गया है. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर पुलिस कमिश्नर के लिए नाम फाइनल नहीं हो पाया है, इस पर पेंच फंस हुआ है. इसलिए देरी हो रही है.


जयपुर सीपी पर फंसा पेंच
राजधानी जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इन्हें 1 अगस्त 2023 को जयपुर का सीपी बनाया गया था. उस समय वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा प्रभारी रहे थे. उन्हें अब एक साल हो गया है. अब यहां पर बदलाव की तैयारी हो रही है. 


सूत्रों का कहना है कि बीजेपी में ही एक पक्ष बीजू जार्ज जोसेफ को हटाने के पक्ष में नहीं है. जबकि दूसरा पक्ष नए सीपी के लिए लॉबिंग कर रहा है, ऐसे में अब मामला यहीं फंस गया है. एक महिला आईपीएस ऑफिसर भी यहां सीपी बनने के लिए पूरा जोर लगा चुकी हैं. उनके नाम पर ही 'मंथन' जारी है.


बड़े उलटफेर की तौयारी?
राजस्थान सरकार ने इस बार आईपीएस और आरपीएस अफसरों के ट्रांसफर की एक बड़ी लिस्ट तैयार किया है. ज्यादातर जिलों के एसपी और डिप्टी बदले जाने की तैयारी है. इतना ही नहीं अशोक गहलोत सरकार में जिन आईपीएस अफसरों को फील्ड पोस्टिंग नहीं मिली थी, उन्हें अफसरों को अब फील्ड में पोस्टिंग दी जा सकती है.


ये भी पढ़ें: Jaipur: जयपुर को और सुंदर बनाने के लिए किए जाएंगे ये काम, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिए निर्देश