होली से पहले राजस्थान सरकार का किसानों को तोहफा, 2400 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा गेहूं
Rajasthan Wheat MSP: राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा करते हुए गेहूं पर एमएसपी बढ़ा दिया है. अब राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.
![होली से पहले राजस्थान सरकार का किसानों को तोहफा, 2400 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा गेहूं Bhajan Lal Sharma Government to Buy Wheat at 2400 rupees per quintal with MSP होली से पहले राजस्थान सरकार का किसानों को तोहफा, 2400 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा गेहूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/dcde6833ede5bcf04bf85e74836b15471711197746355584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan MSP on Wheat: होली से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने किसानों के लिए खुशखबरी का ऐलान किया है. राजस्थान सरकार अब 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर गेहूं खरीदी करेगी. किसानों को गेहूं पर 125 रुपये बोनस मिलेगा.
केंद्र सरकार ने इस साल गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल रखा है. इसे और बढ़ाते हुए राजस्थान सरकार ने गेहूं पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस निर्धारित किया है. इसे मिलाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. इसी के साथ 17 लाख किसान क्रेडिट कार्ड भी जारी किए गए हैं.
सीनियर सिटिजन के लिए कम हुआ बस का किराया
जानकारी के लिए बता दें कि एक और बड़ी घोषणा करते हुए भजनलाल सरकार ने 60 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए रोडवेज का किराया 50 प्रतिशत कम कर दिया है. वहीं, भारत संकल्प यात्रा में 4 करोड़ लोगों ने राजस्थान के अंदर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और 10 लाख लोगों ने पीएम सुरक्षा बीमा प्राप्त की.
यह भी पढ़ें: WATCH: ईआरसीपी और यमुना जल की क्या है स्थिति, घटते जलस्तर से हो सकती है बड़ी परेशानी, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)