(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान में 183 RAS अफसरों के तबादले, पिछले 24 घंटे में तीसरी तबादला सूची जारी
Rajasthan RAS Transfer: राजस्थान सरकार ने राज्य के 183 प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादले किये हैं. अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
Rajasthan RAS Transfer: भजनलाल सरकार ने राज्य के 183 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादले किये हैं. पिछले 24 घंटे में यह तीसरी तबादला सूची है, जिसमें अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इससे पहले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए थे.
जसवंत सिंह को अतिरिक्त संभावित आयुक्त बीकानेर बनाया गया है. राजेश सिंह को राजस्थान पर्यटन विकास निगम में कार्यकारी निदेशक बनाया गया है. विवेक कुमार को अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन मुद्रांकन जयपुर, सुरेश कुमार नवल को राजस्व अपील अधिकारी जयपुर बनाया गया है. सुनील भाटी को अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 183 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है. लिस्ट यहां देखें. @BhajanlalBjp @RajCMO pic.twitter.com/iyFk8miYog
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) September 23, 2024
प्रदीप सिंह सांगवान को अतिरिक्त आयुक्त योजना एवं नीति आबकारी विभाग जयपुर, वीरेंद्र सिंह को प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति जनजाति वित्त की जिम्मेदारी दी गई है. कुमारी सुनीता चौधरी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, रचना भाटिया को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, दीप्ती शर्मा को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर, मुन्नी मीणा को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग दिया गया है.
इनके भी तबादले हुए हैं
वहीं नीलिमा तक्षक को निदेशक मुद्रा एवं लेखन सामग्री विभाग, राकेश कुमार गुप्ता को अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुचामन सिटी, मेघराज सिंह मीणा को अतिरिक्त निदेशक, शिवचरण मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, सुनीता पंकज को संगीत नाटक अकादमी का सचिव बनाया गया है.
ओमप्रकाश मेहरा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला परिषद भीलवाड़ा, राम अवतार गुर्जर को उपमहानिरीक्षक पंजीयन मुद्रण अजमेर, मुकेश कुमार को अतिरिक्त जिला कलक्टर, सुमन पंवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर चतुर्थ, लोकेश कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर की जिम्मेदारी गई है.
इसे भी पढ़ें: jodhpur Fraud: जोधपुर में महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 6 लाख की ठगी, मामला दर्ज