Rajasthan News: उत्तराखंड की तर्ज पर अब राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार भी समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर विचार कर रही है. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को भजनलाल सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने इसको लेकर सरकार का रुख साफ कर दिया है.


विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार इस संहिता को लागू करने पर विचार कर रही है. सभी पहलुओं पर विचार करके विधानसभा में यह विधेयक लाया जाएगा.


दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के जयपुर मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सराफ ने सवाल पूछा था कि क्‍या सरकार उत्तराखंड राज्‍य की तर्ज पर राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लागू करने हेतु बिल लाने का विचार रखती है? इसके जवाब में मंत्री जोगाराम पटेल ने सदन में ये जवाब दिया.


 






वहीं इसको लेकर बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने एक्स हैंडल पर लिखा, "आज राजस्थान विधानसभा में माननीय विधि मंत्री से समान नागरिक संहिता को लागू करने के संबंध में प्रश्न पूछा की क्या राजस्थान में भी सरकार उत्तराखंड की तर्ज पर समान नागरिक संहिता कानून (UCC) लागू करने का विचार कर रही है. जवाब में विधानसभा में ​विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार इस संहिता को लागू करने पर विचार कर रही है. सभी पहलुओं पर विचार करके विधानसभा में यह विधेयक लाया जाएगा."


ये भी पढ़ें


जयपुर में बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत, CM भजनलाल शर्मा ने किया 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान