Rajasthan New CM: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजों के नौ दिन बाद आखिरकार राजस्थान में सीएम के नाम का सस्पेंस आज खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद सभी की निगाहें राजस्थान पर टिकी थीं. आज मुख्यमंत्री के नाम के एलान से पहले सभी को लग रहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सीएम पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं, लेकिन विधायक दल की बैठक में जैसे ही वसुंधरा राजे के हाथ में बंद पर्ची देखी गई, पता चल गया कि राजे तो सीएम रेस से बाहर हैं. हालांकि किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वसुंधरा राजे की मुट्ठी में दबी पर्ची के अंदर सांगानेर से विधायक चुन कर आए भजन लाल शर्मा की किस्मत बंद है.


नाम का एलान होते ही क्या बोले भजन लाल शर्मा?
वहीं बतौर मुख्यमंत्री के नाम के एलान होते ही भजन लाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम होने वाली दीया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा और स्पीकर वासुदेव देवनानी का सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारी पूरी टीम पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेंगे.


कौन हैं भजन लाल शर्मा
भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया. भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है. भजन लाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं. सिटिंग विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाए गए थे. लंबे समय से बीजेपी और संगठन में काम कर रहे हैं. राजस्थान में करीब 7 फीसदी आबादी ब्राह्मण हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan New CM: राजस्थान में नई सरकार चुने जाने पर वसुंधरा राजे की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?