Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal sharma ) ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. सामान्य कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री पद के सफर तक कई लोगों का स्नेह उनके साथ आज भी है. कोटा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से भी उनका नाता लंबे समय तक रहा है. वर्ष 2014 से करीब डेढ़ साल वे शहर बीजेपी के प्रभारी रह चुके हैं. तब शहर जिलाध्यक्ष हेमंत कृष्ण विजय के साथ उन्होंने बीजेपी के लिए कार्य किया. कोटा दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव और उसके बाद नगर निगम चुनाव हुए दोनों चुनाव में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ रहकर हेमंत विजय (Hemant Vijay) ने कार्य किया.
हेमंत विजय ने बताया कि भजनलाल शर्मा जब भी कोटा आते थे. वह अक्सर कार्यकर्ताओं के बीच ही रहते थे. भोजन और नाश्ता वे कार्यकर्ताओं के घर ही करते थे. वह पार्टी के कार्य को महत्व देते थे और अपने काम को प्रथमिकता से करते हुए कार्यकर्ताओं से भी यही अपेक्षा करते थे. किसी से कोई अनावश्यक बात नहीं, बात भी नपी तुली करते थे. हेमंत विजय ने बताया कि भजनलाल शर्मा कोटा आए तो चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया. इसके देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह तो गजब का शहर है.
सीएम भजनलाल शर्मा का है कोटा से नाता
उसके बाद वह लगातार कोटा आते रहें. कोटा के कई खूबसूरत स्थलों को भी उन्होंने देखा है. नगर निगम चुनाव में हुई बाडाबंदी का किस्सा सुनाते हुए हेमंत ने कहा कि सभी पार्षद बस में चले बए और बड़े नेता अपनी गाड़ियों से चले गए. तभी भजन लाल ने सभी की गाडियों को रुकवाया और कहा कि अपनी-अपनी गाडियां भेज दो, सभी बस से ही चलेंगे. बता दें कि राजस्थान के सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा ने आज यानी 15 दिसंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ली है. वहीं दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.