अशोक गहलोत की सरकार में लिए एक और फैसले को पलटेंगे CM भजनलाल शर्मा? समिति गठित
Rajasthan News: राजस्थान में महात्मा गांधी के नाम पर बने इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा की अध्यक्षता में मंत्रियों की एक समिति गठित की गई है.
Rajasthan English Medium Schools: राजस्थान की भजनलाल शर्मा की मौजूदा सरकार एक के बाद एक पहले के अशोक गहलोत सरकार के फैसलों को पलटती जा रही है. गहलोत राज की कई योजनाओं पर गाज गिराने के बाद भजनलाल सरकार ने नए बने नौ जिलो और तीन संभागों को ख़त्म किया और अब सरकार महात्मा गांधी के नाम पर खोले गए अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों की समीक्षा करने जा रही है.
राज्य के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने शुक्रवार (03 जनवरी) को एक आदेश जारी करते हुए इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा की अध्यक्षता में मंत्रियों की एक समिति गठित की है. समिति में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के अलावा चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा को भी शामिल किया गया है.
अशोक गहलोत के राज में शुरू हुए थे अंग्रेजी मीडियम स्कूल
सबसे अहम बात ये है कि जब अशोक गहलोत सरकार ने अपने राज में ये इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किए थे, तब विपक्षी बीजेपी नेताओं ने इसका जमकर विरोध किया था. उस समय गहलोत सरकार ने अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के लिए अलग से दस हजार टीचर भर्ती करने, शिक्षकों का अलग से कैडर बनाने की घोषणा की थी. गहलोत सरकार की घोषणा पूरी होती, इससे पहले ही उनकी सरकार की विदाई हो गई. अलग कैडर बनवाने की घोषणा ठंडे बस्ते के हवाले हो गई.
राजस्थान में अभी कितने इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल?
प्रदेश में इस समय साढ़े तीन हज़ार से ज्यादा इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल अस्तित्व में हैं, जिनमें करीब सात लाख स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. ख़ुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी मंत्री पद का कामकाज संभालने के बाद इन इंग्लिश मीडियम स्कूलों की उपयोगिता पर सवाल उठाए थे और कहा था कि ये स्कूल सिर्फ नाम के हैं, जिन्हे बंद किया जाएगा.
कई स्कूलों को बंद करने की सिफारिश कर सकती है समिति
अब मंत्रियों की समिति इन इंग्लिश स्कूलों ने शिक्षकों, विद्यार्थियों की संख्या और स्कूलों के आधारभूत ढांचे के आधार पर स्कूलों का भविष्य तय करेगी. ऐसे स्कूल जहां शिक्षकों या बच्चों की कमी है, समिति उनको बंद किए जाने की सिफारिश कर सकती है. इसी तरह वो स्कूल जहां आधारभूत ढांचा पर्याप्त नहीं है, उन्हें भी बंद किए जाने पर समिति विचार करेगी. जिलों और संभागों को खत्म करने से गुस्साई कांग्रेस को अब सरकार के ख़िलाफ़ एक और बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है.
गोविंद सिंह डोटासरा का भजनलाल शर्मा सरकार पर हमला
इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर भजनलाल शर्मा सरकार के आदेश से पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का पारा चढ़ गया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ''पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शिक्षा में क्रांतिकारी निर्णय करते हुए हर वर्ग के बच्चों के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले. आज प्रदेश में 3700 से ज्यादा सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में हर वर्ग के लाखों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''बीजेपी सरकार ने समीक्षा के नाम अगर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर कोई भी जनविरोधी निर्णय किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे, कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी.''
अब डोटासरा का ये बयान इस बात को बताने के लिए काफ़ी है कि राजस्थान विधान सभा का आगामी सत्र जबरदस्त हंगामा भरा होगा. जिलों को ख़त्म करने से लेकर इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर कांग्रेसी नेता विधानसभा में सरकार को पूरी तरह घेरने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें:
अलवर में घर की रसोई में घुसा सरिस्का रिजर्व का टाइगर, कड़ी मेहनत के बाद ऐसे किया गया रेस्क्यू