Bhajan Lal Sharma: न वुसंधरा न दीया...कई दिग्गजों में से पहली बार के MLA भजन लाल शर्मा क्यों बने CM? समझें गणित
Bhajan Lal Sharma News: राजस्थान के पॉलिटिक्स सस्पेंस पर अब पूरी तरह विराम लग गया है. भजन लाल शर्मा के तौर पर राज्य को नया सीएम मिल गया. ये नाम रेस में नहीं था फिर भी मुहर लगी.
![Bhajan Lal Sharma: न वुसंधरा न दीया...कई दिग्गजों में से पहली बार के MLA भजन लाल शर्मा क्यों बने CM? समझें गणित Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM know why his name selected for this post ANN Bhajan Lal Sharma: न वुसंधरा न दीया...कई दिग्गजों में से पहली बार के MLA भजन लाल शर्मा क्यों बने CM? समझें गणित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/261b2bcec2b1842b71de70d7e9d503111702383117397129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan CM Name: राजस्थान में बीजेपी विधायक दल ने अपना नेता चुन लिया है. सांगानेर के 56 साल के भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. भारतीय जनता पार्टी ने ब्राह्मण चेहरे पर बड़ा दांव खेला है. पिछले 33 सालों में राजस्थान में कभी भी ब्राह्मण चेहरे को मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. राजस्थान में ब्राह्मण चेहरे के तौर पर आखिरी बार 1990 में हरदेव जोशी कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री थे. बांसवाड़ा से हरदेव जोशी विधायक हुआ करते थे. उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के बाद से बीजेपी और कांग्रेस लगातार ओबीसी और क्षत्रिय चेहरे पर दांव लगाती रही है. इसी वजह से लगातार ब्राह्मण वोटर कभी बीजेपी कभी कांग्रेस में जाते रहे. पिछली बार कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए सीपी जोशी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया था, मगर वह दांव इस बार फेल हुआ.
ब्राह्मण सीटों का असर
राजस्थान में सीधे तौर पर 50 विधानसभा सीट ऐसी हैं जिस पर ब्राह्मण वोटर्स का असर रहता है. कांग्रेस ने जहां 16 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था वही इस बार भारतीय जनता पार्टी ने 20 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. इसमें से बड़ी संख्या में बीजेपी के ब्राह्मण प्रत्याशी चुनाव जीत करके आए जबकि कांग्रेस के ब्राह्मण प्रत्याशियों को बड़ी हार मिली है.
राम मंदिर और ब्राह्मण चेहरा
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर को इस बार मुद्दा बनाया और ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया है. जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले भजनलाल शर्मा भरतपुर के मूल निवासी है. बीजेपी ने सीपी जोशी को ब्राह्मण चेहरे के तौर पर अध्यक्ष बनाया था. उसका नतीजा रहा मेवाड़, मारवाड़ और ढूंढाड़ में ब्राह्मणों ने बीजेपी को अधिक सीटों पर चुनाव जिताया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने यह बड़ा दांव खेला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)