Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार 5 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. भरतपुर पहुंचने से पहले डीग के पूंछरी का लौठा पहुंच कर जयकारों के बीच शांति और भक्ति की पावन धरा में परम पूज्य श्री नाथजी महाराज के दर्शन किए और गिरिराज जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली, सामाजिक सौहार्द, प्रेम-भाईचारा एवं मानव कल्याण के लिये मंगल कामना की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गिरिराज जी तलहटी पर दुग्ध चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और दर्शन किया. वहीं दर्शन करने के पश्चात सीएम ने श्रद्धालुओं के साथ श्रीनाथ जी मंदिर में प्रसाद भी ग्रहण किया.


सुरक्षा के कड़े इंतजामात 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को देखते हुए श्रीनाथ मंदिर परिसर और पूंछरी का लौठा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस-प्रशासन सक्रिय था इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी रहे. मुख्यमंत्री के साथ दर्शन के समय गृह, गोपालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम एवं डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह साथ रहे. श्रीनाथ जी मंदिर के पुजारी चंदू मुखिया और राम पंडित ने मुख्यमंत्री को साफा पहना कर उनका अभिवादन किया तथा गिरिराज जी की तस्वीर भेंट की.


मंत्री , विधायक और अधिकारियों ने किया स्वागत  
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हेलीपैड पहुंचने पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम एवं डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह ने पुष्पगुच्छ दे कर हार्दिक स्वागत किया. इस दौरान गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को हनुमान चालीसा भी भेट की. वहीं संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, जिला कलक्टर शरद मेहरा, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने उनकी अगवानी की.


किये अपनी कुलदेवी के दर्शन 
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गोवर्धन से रवाना होकर बयाना के झील का वाड़ा स्थित अपनी कुल देवी श्री कैला देवी मंदिर में  विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश की उत्तरोत्तर उन्नति एवं सर्वांगीण विकास की प्रार्थना की. सीएम भजन लाल शर्मा के गोर्वधन से हेलीकॉप्टर द्वारा झील का वाड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामां विधायक नौक्षम चौधरी, जिला कलेक्टर भरतपुर श्री लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा ने मुख्यमंत्री की अगवानी की.


मुख्यमंत्री पहुंचे अपने पैतृक गांव अटारी 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीएम बनने के बाद आज पहली बार अपनी जन्मस्थली गांव अटारी पहुंचे. गांव अटारी में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ. मुख्यमंत्री ने गांव में अपने देवी देवताओं की पूजा की और जिस घर में पल-बढ़ कर बड़े हुए उस अपने घर में पहुंचे.


सीएम के घर पहुंचने पर उनके माता-पिता ने उनका तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया. उसके बाद मुख्यमंत्री का गांव वालों की तरफ से जोरदार पुष्प वर्षा कर माला साफा पहनाकर स्वागत किया. 


मुख्यमंत्री ने गांव वालों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप मेरे को सभी जानते हो आज से नहीं आप मेरे को जन्म से जानते हो. मेरे बारे में भी जानते हो आसपास के जितने भी गांव हैं इस इलाके को मैं अच्छी तरह जानता हूं. पहले हमारे यहां तीन नदियों से पानी आता था और हम पानी से परेशान रहते थे लेकिन अब हम पानी के लिए परेशान रहते हैं. इसीलिए हमारी सरकार बनते ही पहले काम पूर्वी राजस्थान में आरसीपी के लिए किया है.


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं और जो करते हैं वही कहते हैं 2018 से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ईआरसीपी की योजना को आगे बढ़ाया हमने इस योजना का प्लान बनाया लेकिन 2018 में हमारी सरकार चली गई 5 साल कांग्रेसी सरकार रही थी कोई भी काम नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें: Chittorgarh Lok Sabha Seat: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष यहां से दो बार से सांसद..., लेकिन एक फैसले ने बढ़ाई टेंशन! जानें सियासी हाल