Bhajan Lal Sharma on Rahul Gandhi Speech: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी ने सोमवार एक जुलाई को पहला भाषण दिया. इस एक भाषण ने राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया. राहुल गांधी के हिन्दू समाज पर दिए बयान को अब बीजेपी भुनाने में लगी है. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला है.
सोमवार को प्रेस वार्ता के जरिए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "संसद में राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक और नफरतवादी बता दिया. वह झूठ बोल कर देश के लोगों को अपमानित कर रहे हैं." वहीं, भजनलाल शर्मा ने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पहला भाषण झूठ से भरा है.
'कांग्रेस करती आई है हिन्दुओं का अपमान'
सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा, "राहुल गांधी ने भाषण में हिंदुओं का अपमान किया है. ये कांग्रेस की आदत रही है. वे (कांग्रेस) हमेशा हिंदू समाज के खिलाफ बोलते रहे हैं. पी चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे ने भी यही किया था."
राहुल गांधी की शपथ का किया जिक्र
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी को 'हिन्दू विरोधी' करार देते हुए कहा, "राहुल गांधी ने तो अपनी शपथ में भी ईश्वर का नाम नहीं लिया. कांग्रेस का चरित्र हिंदू विरोधी रहा है." उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को सोचना पड़ेगा और पढ़ना भी पड़ेगा. हिंदू कौन है ये समझना होगा. हिंदू की परिभाषा बहुत बड़ी है जिसे राहुल गांधी कभी नहीं समझ सकते, क्योंकि उनके संस्कार ऐसे नहीं है.
राहुल गांधी ने संसद में क्या कहा था?
दरअसल, सोमवार एक जुलाई को राहुल गांधी ने लोकसभा के सदन में भगवान शिव, पैगंबर मोहम्मद, गुरु नानक, ईसा मसीह, भगवान बुद्ध और भगवान महावीर का जिक्र करते हुए कहा कि सभी की शिक्षा में 'डरो मत और डराओ मत' की सीख शामिल है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हिन्दू हिंसक नहीं होता, लेकिन बीजेपी हिंसा की राजनीति करती है, ये लोग हिन्दू नहीं हो सकते. इस पर सत्तारूढ़ पार्टी भड़क गई और सदन में हंगामा हो गया.
बीजेपी ने राहुल गांधी पर हिन्दू विरोधी बयान देने का आरोप लगाया, जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पूरा हिन्दू समाज नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने उतार दी 'प्रभारियों' की फौज, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी