(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget 2024: बजट पर CM भजनलाल शर्मा का बड़ा रिएक्शन, बोले- 'यह विकसित भारत की...'
Union Budget 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट का लाइव प्रसारण देखा. सीएम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट को 'विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट' बताया है.
CM Bhajan Lal Sharma on Union Budget 2024: मोदी सरकार 11वें बजट के ऐलान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इस बजट को 'विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट' बताया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बजट 'विकसित भारत' की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प और 'नए भारत' को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का 'रोड मैप' है.
इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि "नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख और सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार." बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज पेश हुए बजट का लाइव प्रसारण देख रहे थे.
विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट...
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 23, 2024
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में आदरणीया केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी द्वारा प्रस्तुत किये गए केंद्रीय बजट को मुख्यमंत्री कार्यालय में सुना। यह बजट 'विकसित भारत' की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति… pic.twitter.com/RMnaLBB3hn
बजट में वेतनभोगी वर्ग के लिए टैक्स में राहत
अगर बजट की बड़ी बातें करें तो बजट में वेतनभोगी वर्ग के लिए टैक्स में राहत, बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज और किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं शामिल हैं. फिलहाल राजस्थान के लोग इस बजट से बहुत उमीद लगाए थे कि यह बजट उनकी मुश्किलें आसान करेगा और राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाएग.
कांग्रेस ने किया तंज
खासकर टैक्स में राहत, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार के नए मौके और बुनियादी ढांचे में सुधार उनकी प्रमुख मांगे थीं. वहीं जानकारी के अनुसार राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि "बजट से राजस्थान गायब है. लोकसभा चुनाव में राजस्थान से 11 सीटें हारने का बदला लिया गया है. न ईआरसीपी को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित किया गया. यह बजट राजस्थान को चिढ़ाने वाला है."