Bhajan Lal Sharma: जब बीजेपी से बागी हो गए थे भजन लाल शर्मा... अब पार्टी ने दे दी प्रदेश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी
Rajasthan New CM: भजन लाल शर्मा ने पहली बार विधानसभा चुनाव जीता है. शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराकर विधायक बने हैं.
Rajasthan New CM: कई दिन के सस्पेंस और जयपुर से दिल्ली तक की मैराथन बैठकों के बाद आखिरकार बीजेपी ने राजस्थान की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भजन लाल शर्मा को दे दी है, लेकिन कहते हैं सियासत में सबकुछ मुमकिन है. एक समय ऐसा भी था जब भजन लाल शर्मा ने बीजेपी से बागी होकर भरतपुर की नदबई सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उनकी हार हुई थी. आइए जानते हैं ये रोचक किस्सा.
ये बात साल 2003 की है जब विधानसभा चुनाव के बीच भजन लाल शर्मा ने बीजेपी से बगावत कर दी थी और भरतपुर की नदबई विधानसभा सीट से राजस्थान सामाजिक न्याय मंच के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन भजन लाल शर्मा को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. शर्मा को कुल 5969 वोट मिले थे. वहीं अब 20 साल बाद इस बार के विधानसभा चुनाव में पहली बार भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं और उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि पहली बार में बीजेपी ने उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री बनाने का एलान कर दिया.