Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को मुख्यमंत्री पद की जयपुर में शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण बाद उनके गृह जिले भरतपुर में लोग खुशी मना रहे हैं. भरतपुर जिले से भी शुक्रवार (15 दिसंबर) हजारों की संख्या में लोग भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे थे.
नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गांव अटारी से दो बसों में भरकर लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजधानी जयपुर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के बाद जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि आज हमारे जिले के रहने वाले भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. ये हम सभी के लिए गर्व का विषय है, अब हमें उम्मीद है कि उनके सीएम बनने के बाद भरतपुर जैसे पिछड़े चिले का विकास होगा. लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं, ऐसे में उनसे यहां के लोगों बहुत अपेक्षाएं हैं.
स्थानीय लोगों ने सीएम से जताई ये उम्मीद
भरतपुर के लोगों का कहना है कि यहां सिंचाई के लिए पानी की कमी है, इसलिए ईआरसीपी योजना को मंजूरी मिलनी चाहिए. रोजगार की समस्या को दूर करने के लिए भरतपुर में फैख्ट्रियां लगनी चाहिए, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े. भरतपुर की सुजान गंगा नहर जो कभी शहर के लोगों के लिए जीवनदायिनी हुआ करती थी, अब सुसाइड पॉइन्ट बनकर रह गई है, इसको उदयपुर की फतेहसागर झील की तरह विकसित किया जाना चाहिए. लोगों ने चिकित्सा सुविधाओं विस्तार और सुधार करने की मांग की है. लोगों का कहना कि जिला अस्पताल से मरीज को तुरंत जयपुर रेफर कर दिया जाता है, अगर चिकित्सा सुविधा बढ़ेगी तो लोगों को जयपुर नहीं जाना पड़ेगा.
'भरतपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं'
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले की सरकारों से अपेक्षा की जाती थी कि वह भरतपुर जिले में विकास कार्य करें. इस बार मुख्यमंत्री भरतपुर जिले के रहने वाले हैं, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यहां पर सड़कों का जाल बिछेगा, साफ सफाई रहेगी और उद्योग धंधे खुलेंगे. लोगों के मुताबिक, भरतपुर में अभी भी बहुत काम होना बाकी है. भरतपुर को एजुकेशन हब के रुप में विकसित किया जाना चाहिए, जिससे यहां के युवाओं को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. भरतपुर में पर्यटन की अत्याधिक संभावनाएं हैं, डीग के जलमहल को पर्यटन के मुताबिक, विकसित करने से रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
43 साल बाद भरतपुर से सीएम
भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली. प्रदेश को 43 साल एक बार फिर भरतपुर से मुख्यमंत्री मिला है. इससे पहले साल 1980 में जगन्नाथ पहाड़िया राजस्थान के मुख्यमंत्री बने थे, जिनका ताल्लुक भरतपुर से था और वह जिले के वैर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे. चार दशक से अधिक समय बाद भरतपुर जिले के भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है, तो लोगों को उनसे से काफी अपेक्षाएं है. अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के लोगों की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतर पाते है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: अशोक गहलोत ने नए सीएम भजनलाल शर्मा को दी बधाई, कहा- 'आशा है कि हमारी योजनाओं को...'