Bhajanlal Sharma Meets Amit Shah: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लगे झटके के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहली बार सोमवार (10 जून) को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सीएम ने शाह से मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा कि उनसे स्नेहपूर्ण आशीर्वाद और ओजस्वी मार्गदर्शन प्राप्त किया.


बता दें कि ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य में संगठन में बदलाव की अटकलें हैं और माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने इसपर चर्चा की है.


सीएम ने क्या कहा?


भजनलाल शर्मा ने कहा, ''इस सुअवसर पर उन्हें केन्द्र में तीसरी बार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार बनने और मंत्रिमंडल में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक मंगलकामनाएं प्रेषित की.''


भजनलाल शर्मा ने कहा, ''मुझे पूर्ण विश्वास है कि यशस्वी प्रधानमंत्री के युगांतरकारी नेतृत्व और आपकी अद्भुत कार्यशैली के बल पर 'विकसित भारत' का संकल्प सिद्ध होगा और भारत वैश्विक पटल पर महाशक्ति के रूप में नई पहचान स्थापित करेगा.''






सीएम ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.


लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी को झटका लगा है. राज्य की 25 सीटों में बीजेपी 14 सीटों पर जीती है. वहीं कांग्रेस ने 8, सीपीआई (एम), आरएलपी और भारत आदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी.


बीजेपी के सामने सवाल है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भी मात्र 6 महीने के भीतर लोकसभा चुनाव में झटका क्यों लगा.


राजस्थान से इन पांच नेताओं को क्यों मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जानें इसके पीछे का सियासी समीकरण