Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज यानी मंगलवार (13 फरवरी) दोपहर बाद डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय पहुंचे. विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री ने महाराजा सूरजमल की स्थापित की गई प्रतिमा का अनावरण किया और युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल का आज 318वां जन्मदिवस भी है और महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय में आज महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की.

 

महाराजा सूरजमल की लगभग 55 सौ किलो वजन की  26 फीट की प्रतिमा 11 फीट के फाउंडेशन पर स्थापित की गई है. महाराजा सूरजमल की प्रतिमा लगभग 1 किलोमीटर दूर से ही दिखाई देगी. प्रतिमा के के लिए बनाये गए पिल्लरों पर महाराजा सूरजमल के जीवन परिचय को लिखा गया है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ,गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ,विधायक बहादुर सिंह कोली ,विधायक नौक्षम चौधरी सहित बीजेपी के कई पदाधिकारी मौजूद रहें.

 

उप मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

 

इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति ने विश्वविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जमीन की मांग की. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज को केंद्र में ओबीसी के आरक्षण का लाभ दिलवाने में सकारात्मक भूमिका निभाने का काम किया. जिसके बाद आज डीग-कुम्हेर विधायक शैलेष सिंह के साथ जाट कमेटी को वार्ता के लिए दिल्ली भेजा गया है.

 

उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सदन में विपक्ष की बोलती बंद कर दी. सीएम भजन लाल शर्मा एक साधारण कार्यकर्ता और एक किसान के बेटे हैं. जो कांग्रेस अच्छा नहीं लग रहा था. एक किसान पुत्र का मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचना, उन्होंने कहा कि किसान के बेटे का मुख्यमंत्री बनना राजस्थान के किसान का सबसे बड़ा सम्मान है. इसको लेकर पूरे भारत के किसानों को गर्व होना चाहिए. पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया है.

 

उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में सभी को मिलकर इस संकल्प को पूरा करना है. तभी सबका साथ सबका विकास सफल होगा. पीएम मोदी कहते हैं, श्री राम लला मंदिर मानवीय मूल्य और उत्तम आदर्श का प्रतीक है. यह मंदिर सिर्फ एक भगवान का मंदिर नहीं है. यह भारत की दिशा, चेतना आस्था और नींव का मंदिर है. हमारे लिए राम एक विचार है. मंदिर बनने के बाद मुझे लग रहा है कि समय चक्र बदल गया है. कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में भी श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा. यहीं से एक विकसित भारत का निर्माण का आगाज होगा.

 

गहलोत सरकार पर निशाना 

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार तैयार है. महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय में जो भी जरूरत है, उसकी योजना बनाइये उसे हम पूरा करने का काम करेंगे. मैंने बजट में कहा था कि सबसे ज्यादा सैनिक हमारे राजस्थान के अंदर हैं. राजस्थान की, जिस जिले में जायेंगे वहां सैनिकों की भरमार मिलेगी. राजस्थान का युवा हर क्षेत्र में आगे हैं. इसलिए हम राजस्थान में प्रतिभा तराशने का काम करेंगे. 2028 और 2036 के ओलंपिक के लिए आज से ही हम तैयारी करेंगे.

 

हर संभाग में विश्वविद्यालय की स्थापना करते हुए युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. हमारी सरकार को 2 महीने होने वाले हैं. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बदलने का काम किया है. कांग्रेस के लोग गरीबी हटाओ का नारा देते थे लेकिन, गरीबी हटाने का काम नहीं किया. पिछली सरकार में भी कांग्रेस ने वादे किए लेकिन, उन्हें पूरा नहीं किया. किसानों, युवाओं, बेरोजगारों के साथ छलावा किया. महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ. प्रदेश में भू-माफिया, खनन माफिया, गैंगस्टर पनपने लग गए थे. हमने संकल्प पत्र में जो वादे किए उन्हें पहले दिन से पूरा करने का विचार बनाया. उस पर काम भी हमने शुरू कर दिया है.

 

'प्रदेश में पानी की कमी होगी दूर'

 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी राजस्थान वह राजस्थान है, जो कभी पानी से परेशान रहता था, लेकिन अब पानी के लिए परेशान रहता है. हमारे यहां नदियां आती थीं, लेकिन यहां आने वाली सभी नदियां सूख गईं. हमने कहा की हम ERCP को नया रूप देकर लाएंगे. डेढ़ महीने के अंदर केंद्र और मध्य प्रदेश से समझौता करते हुए ERCP को लागू करने का काम किया है. यह पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी है. यह सपना अटल बिहारी बाजपेई जी ने देखा था. अटल बिहारी  बाजपेई के सपने को पूरा करने के लिए वसुंधरा सरकार ने ERCP की योजना को आगे बढ़ाने का काम किया. कांग्रेस के लोग इस योजना को लेकर बैठे रहे. इस पर राजनीति करते रहे. तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और अबकी बार बीजेपी 400 पार यह स्थिति होगी.





 

पेपर लीक पर बोले सीएम भजनलाल शर्मा

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैंने 15 दिसंबर को शपथ ली और 16 दिसंबर को मैंने कहा कि, युवाओं के साथ कुठाराघात हुआ है. 19 में से 17 पेपर लीक हुए हैं. इसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा. नकलचियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. जिसके खिलाफ SIT का गठन किया. अब आरोपियों को पकड़ना भी शुरू कर दिया है. जिसमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जब पेपर लीक होता है तो, युवा के सपने चूर चूर हो जाते हैं. युवाओं के सपने चूर चूर करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. गैंगस्टर के लिए गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया है. जेल में अगर मोबाइल गया है तो, लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. जेलों में से सिंडीकेट चलने लग गया था. किसानों से वादा था की, किसान सम्मान निधि को 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार करेंगे. पहली किश्त में हमने 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार कर दी है. हम किसान का ध्यान रखते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा हमने वादा किया था की गैस सिलेंडर 450 में देंगे राजस्थान की 77 लाख महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर देने का काम किया है.