Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के गुलपाड़ा गांव में शराब (Liquor) की जगह एसिड पिलाने का मामला सामने आया है. कई दिनों तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद युवक की मौत हो गई. मौत से पहले युवक ने पुलिस को अपना बयान दिया है. मृत युवक की पहचान इरशाद के रूप में हुई है. उसकी उम्र 31 वर्ष थी.

 

युवक ने पुलिस को दिए बयान में कहा, '1 मई को गांव में शादी समारोह था जिसमें डीजे पर शराब पीकर नाच रहा था क्योंकि मैं शराब का आदी हूं इसलिए गांव में ही सत्तू सरदार नामक एक व्यक्ति के पास शराब पीने पहुंच गया. वह शराब बेचता है. सत्तू सरदार ने शराब की जगह मुझे एसिड पिला दिया जिसको पीने के तुरंत बाद ही मेरी तबीयत खराब होने लग गई थी.'
  इरशाद की तबीयत खराब होने पर  परिजन इरशाद उसेे सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया . इरशाद का कुछ दिन अलवर में इलाज चला लेकिन उसे अलवर से भी जयपुर रेफर कर दिया गया. 10 मई तक इरशाद का जयपुर में इलाज हुआ फिर उसे गांव लाया गया. 

 

इरशाद की ताबियत फिर बिगड़ने लगी तो इरशाद के परिजन उसक लेकर जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. इस बीच परिजनों ने पुलिस को बताया कि इरशाद को शराब की जगह एसिड पिलाई गई थी जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई. जिस पर पुलिस ने अस्पताल जाकर पीड़ित इरशाद का पर्चा बयान दर्ज किया. 

मृतक इरशाद के पिता महबूब ने बताया कि हमारे गांव में सत्तू सरदार नामक व्यक्ति अवैध शराब बेचता है. गांव में शादी का कार्यक्रम था और इरशाद शराब लेने के लिए सत्तू के घर गया तो उसे वहां एसिड पिला दी गई. 

 

मरने से पहले पुलिस को दिया पर्चा बयान 

बताया गया है की इरशाद ने पुलिस को दिए गए बयानों में कहा था कि हमारे गांव में सत्तू सरदार नाम का व्यक्ति हथकढ़ अवैध शराब बेचता है . गांव में शादी का कार्यक्रम था और मैंने शराब पी ली थी इसलिए मै और शराब पीने के लिए सत्तू सरदार के पास पहुंच गया मगर उसने शराब की जगह मुझे एसिड पिला दिया . पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर सत्तू सरदार के खिलाफ हत्या के प्रयास में मामला दर्ज कर लिया है.  पुलिस ने मृतक इरशाद के शव का  पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है. उधर, पुलिस ने इरशाद द्वारा मौत से पहले बयान दर्ज कराने की पुष्टि की है. 

 

ये भी पढ़ें-