Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अब राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. प्रदेश की दो प्रमुख सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार बैठक आयोजित की जा रही है. ऐसे में राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने वाली आदिवासी समाज पार्टी भी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है. आदिवासी पार्टी ने 12 लोकसभा सीटों पर अपने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. 


यहां पर जिस आदिवासी पार्टी का जिक्र किया जा रहा है, वह है भारत आदिवासी पार्टी. यह पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बनी थी. इसने बहुत ही कम समय में आम लोगों के बीच अपनी पैठ बनाई और विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. यहीं नहीं मेवाड़ वागड़ में कुछ सीटों पर तो डायर नंबर पर भी रही. 


12 सीट पर नियुक्त किए पर्यवेक्षक
भारत आदिवासी समाज पार्टी ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के 12 लोकसभा सीटों पर अपना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. जिसमें साबरकांठा, दाहोद, भरूच, छोटा उदेपुर, बारडोली, वलसाड, दादर नगर हवेली, नंदुरबार, रतलाम, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और खरगोन की लोकसभा सीट शामिल है. इन सीटों पर 32 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. हालांकि खास बात यह है कि पार्टी का जिस क्षेत्र से जन्म हुआ, वहां पर्यवेक्षक की घोषणा नहीं की गई है. यानी बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर पर्यवेक्षक नहीं उतारा है.


उम्मीदवारों कैसे होगा चयन?
भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने एबीपी को बताया कि केंद्रीय एकीकरण समिति के निर्देशानुसार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. अब यह टीम 1 या 2 फरवरी से अपने अपने क्षेत्रों में तैयारियों में जुटेगी. टीम के जरिये जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली के तहत इन सीटों पर उम्मीदवार तय किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल तक 32 सीटों पर प्रत्याशी उतरने को तैयारी में लगे हुए हैं. अभी तय नहीं किया है कि कहां कहां प्रत्याशी उतारा जाएगा.


ये भी पढ़ें:


WATCH: जोधपुर में रेड सिग्नल पर ट्रैफिक पुलिस को घसीटता चला गया कार चालक, फिर क्या हुआ? देखें वीडियो