Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने अपना दमखम लगा दिया है. वहीं राजस्थान में भी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टी को पटखनी देने वाली भारत आदिवासी पार्टी ने भी अंतिम 25 दिन के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है.
दरअसल, भारत आदिवासी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कई सीटों पर अपने प्रत्याशी तो उतार रही ही रही है, साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. राजस्थान के वागड़ में बनी पार्टी मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों तक पहुंच रही है.
इतनी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
मेवाड़ वागड़ में चार लोकसभा सीटें हैं, जिसमें से दो सीटें जनजाति आरक्षित हैं. वहीं विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट महेंद्रजीत सिंह मालविया के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. वहीं अब भारत आदिवासी पार्टी ने बागीदौरा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी जयकृष्ण पटेल को बनाया है.
30 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
बता दें कि महेंद्रजीत सिंह मालविया बांसवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वहीं भारत आदिवासी पार्टी ने राजकुमार रोत को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने मीडिया को बताया कि उदयपुर लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश चंद्र बुझ होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान की 8 और देशभर में 30 लोकसभा सीटों पर भारत आदिवासी पार्टी चुनाव लडेगी. प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.
25 दिन की तैयारी के लिए बैठक
इधर, डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा से विधायक और बांसवाड़ा लोकसभा से प्रत्याशी राजकुमार रोत ने अपनी भारत आदिवासी पार्टी की बैठक की. बैठक में सामाजिक विंग और कार्यकर्ता उपस्थित हुए. राजकुमार ने कार्यकर्ताओं को कहा कि बांसवाड़ा लोकसभा सीट में 370 पंचायतें है और चुनाव के करीब 30 दिन बचे हैं. ऐसे में 25 दिन की प्लानिंग तैयार करनी है. इसमें 730 ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क करना होगा. ऐसे में पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ताओं को एक दिन में 8 बैठक करनी होगी. इससे निर्धारित समय में लोगों तक पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें