Rajkumar Roat News: राजस्थान के बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के सांसद राजकुमार रोत 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में ऊंट पर बैठ कर संसद के लिए रवाना हुए. हालांकि, बहुत दूर तक नहीं जा सके क्योंकि पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया. दिल्ली पुलिस ने राजकुमार रोत को ऊंट से संसद नहीं पहुंचने दिया, जिस पर सांसद भड़क गए. पुलिस से इस दौरान बहस भी हुई. अधिकारी ने कहा कि अंदर (संसद परिसर) जानवर को ले जाने की इजाजत नहीं है, इसलिए हम रोक रहे हैं.


आदिवासी नेता राजकुमार रोत इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. उन्होंने कहा, ''जब अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी पर बैठ कर संसद आ सकते थे, तो वह ऊंट पर बैठ कर क्यों नहीं जा सकते? ये प्रशासन की मानसिकता हमें गलत लगी. हम इसको लेकर शिकायत दर्ज कराएंगे.'' 






राजकुमार रोत ने सोमवार को ऐलान किया था कि वो ऊंट से संसद पहुंचेंगे.






भारत आदिवासी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन किया था. बांसवाड़ा सीट पर राजकुमार रोत ने 247054 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें 820831 वोट मिले. रोत ने बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह मालवीय को हराया. उन्हें 573777 वोट मिले. लोकसभा चुनाव से पहले मालवीय ने कांग्रेस ने इस्तीफा देकर बीजेपी का हाथ थाम लिया था. उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था.


Om Birla: लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने जा रहे ओम बिरला को कितने वोटों से मिली जीत? जानें