Kota News: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. दलित संगठनों ने 21 अगस्त को इस फैसले के खिलाफ भारत बंद का आव्हान किया है. प्रस्तावित भारत बंद को देखते हुए जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, डीग और भरतपुर में जिला कलेक्टर ने स्कूल-कॉलेजों के साथ समस्त शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी. कोटा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई. भरतपुर में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सुबह 9 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रखने के आदेश जारी किए है.


भारत बंद के आह्वान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर कोटा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में व्यापार महासंघ एवं अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बीच बैठक आयोजित की गई. बैठक में व्यापार महासंघ ने भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए अपराह्न 3 बजे तक प्रतिष्ठान बंद रखने पर सहमति जताई. 


वहीं संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से विश्वास दिलाया गया कि आपातकालीन एवं आवश्यक सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा. विरोध प्रदर्शन सकारात्मक एवं शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. वहीं दूसरी और कोटा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. एसोसिएशन के महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि इस सम्बंध में बैठक आयोजित की गई जिसमें स्कूल बंद करने का निर्णय लिया.


कानून व्यवस्था पर रहेगा विशेष ध्यान
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने अपील की कि कोटा के सौहार्द की परंपरा को कायम रखते हुए कानून एवं व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए. बंद के आह्वान में शामिल विभिन्न संगठन संभागियों तक यह संदेश पहुंचाएं कि कानून व्यवस्था की पालना करते हुए सकारात्मक और शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली जाए. संगठन यह जिम्मेदारी भी लें की किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि इस दौरान नहीं होने पाए. आमजन को असुविधा ना हो. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति जुलूस में शामिल न हो पाए.


रविंद्र गोस्वामी ने यह भी कहा कि संगठन अपने स्तर पर यह भी संदेश दें कि रैली में शामिल होने के लिए ओवरलोडेड वाहनों का उपयोग नहीं किया जाए. वाहनों की छतों पर बैठकर या अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाते हुए इसमें शामिल होने की चेष्टा नहीं की जाए. पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए जुलूस रैली इत्यादि का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए. रैली संबंधी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी संभागियों को दी जाए ताकि कोई भ्रांति या अफवाह की स्थिति ना बने.


जबरन प्रतिष्ठान बंद नहीं होंगे
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखते हुए गलत एवं भ्रामक सूचनाओं का त्वरित एवं सही संप्रेषण किया जाए. उन्होंने अपील की जबरन किसी के प्रतिष्ठान बंद नहीं कराए जाएं, कहीं भी टकराव या तनाव की स्थिति नहीं बननी चाहिए. निश्चित समय एवं रूट तय कर उसकी एकरूपता से पालना सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने यह भी अपील की कि देश के अन्य किसी हिस्से में हुई किसी भी घटना की प्रतिक्रिया कोटा में नहीं हो, यह भी ध्यान रखा जाए.


शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, पेट्रोल पंप सब बंद से मुक्त
उप महापौर कोटा दक्षिण पवन मीणा ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से किया जाने वाला यह विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में एकत्रित होकर यहां से अग्रसेन चौराहा, नयापुरा होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर ज्ञापन दिया जाएगा. इसमें आमजन को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. चिकित्सा-स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा, बैंकिंग, पेट्रोल पंप एवं दैनिक जरूरतों से जुड़े कार्यों को बाधित नहीं होने दिया जाएगा.


संभागियों से सकारात्मक रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए अपनी बात रखने की अपील की गई है. व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं सचिव यश मालवीय ने कहा कि व्यापार महासंघ ने भारत बंद के आह्वान को समर्थन देते हुए अपराह्न 3 बजे तक स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है.


ये भी पढ़ें: भारत बंद को लेकर भरतपुर में प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर-SP ने ली बैठक, जारी किए दिशा निर्देश