Bharat Bandh Latest News: एससी-एसटी आरक्षण में 'क्रीमीलेयर' पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार (21 अगस्त) को 'भारत बंद' रहा. 21 दलित-आदिवासी संगठनों की ओर भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसका अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रभाव देखने को मिला. कई जगहों पर बाजार पूरी तरह से बंद रहा तो कई जगहों पर मिला-जुला असर रहा. 


इस बीच राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें थानेदार खुद दुकानदार से दुकान बंद करने को कह रहे हैं. हनुमानगढ़ के गोलूवाला थाना क्षेत्र में बाजार बंद कराने वाले लोगों के साथ कैंचिया चौकी प्रभारी सतीश भी पहुंचे थे. इसके बाद थानेदार और लोगों ने एक दुकानदार से दुकान बंद करने को कहते हैं, जिसपर बहस भी होती है.


'रोज-रोज कैसा भारत बंद'
वहीं दुकानदार बाजार बंद कराने आए लोगों और थानेदार से साफ-साफ कहता है कि "रोज-रोज कैसा भारत बंद, हमें आरक्षण नहीं, बच्चों के लिए रोटी चाहिए. आप शाम को हमारे परिवार के लिए रोटी का इंतजाम कर दो, मैं दुकान बंद कर दूंगा." वहीं अब हनुमानगढ़ जिले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 



राजस्थान में दिखा मिला-जुला असर
बता दें राजस्थान में भारत बंद का मिल-जुला असर देखने को मिला. प्रदेश के कई जिलों में बाजार बंद रहे, जबकि कई जिलों में सामान्य माहौल रहा. भारत बंद के दौरान अफवाहों को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर समेत दौसा, जयपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, डीग, झुंझुनू और सवाईमाधोपुर जिले में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया था. इसी के साथ अफवाह को रोकने के लिए कई जिलों में सुबह से शाम तक इंटरनेट बंद रहा. बंदी के दौरान प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. 




ये भी पढ़ें- राजस्थान: राज्यसभा सीट पर BJP और कांग्रेस का 'पलड़ा' बराबर, यहां के आधे सदस्य अन्य राज्यों से