Bharat Bandh 2024: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में आरक्षण वर्गीकरण की बहस को सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतिम फैसले से खत्म कर दिया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से एससी-एसटी सगंठन खफा हैं और इसलिए आज (बुधवार 21 अगस्त) भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसका भारी असर राजस्थान में भी देखने को मिला. 


राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के लगभग सभी जिलों में एससी-एसटी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में बंदी जारी है. इसी बीच पुलिस प्रशासन में हाई अलर्ट पर है. पिछली बार बंद के दौरान हुई हिंसा और हंगामे से सीख लेकर पुलिसकर्मी इस बार सक्रिय हैं. 


राजस्थान के ज्यादातर जिलों में डीएम ने स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर दी है. इसके अलावा, कई जगह इंटरनेट पर भी बैन लगाया गया है. बंद के चलते जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, बाड़मेर, धौलपुर, अनूपगढ़, खैरथल-तिजारा, जोधपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, डीग, बीकानेर, टोंक, भीलवाड़ा, सीकर, नीमकाथाना, कोटा, श्रीगंगानगर,  जैसलमेर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. 


परीक्षाएं भी स्थगित
इसके अलावा, कोचिंग, लाइब्रेरी, हॉस्टल और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित है. बंद के चलते कोटा, शेखावाटी और मत्स्य यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है.


राजस्थान के इन जिलों में इंटरनेट बंद
जानकारी के अनुसार, भारत बंद के चलते बुधवार को राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी. भरतपुर में सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक इंटरनेट पर बैन रहेगा. वहीं, उदयपुर में 2.00 बजे तक इंटरनेट बंद है. अलवर में बंद की समय सीमा शाम 4.00 बजे तक है. 


देश भर में क्यों है बंदी?
मालूम हो, सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के रिजर्वेशन को लेकर एक फैसला दिया, जिसका सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हुआ. एससी-एसटी कोटा के अंदर कोटा वाले आदेश के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है. 


भारत बंद बुधवार सुबह 6.00 बजे से शुरू हुआ जो रात 8.00 बजे तक चलेगा. इस दौरान दुकानें, मार्केट, और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. खफा हुए वर्ग के लोग इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी करेंगे. हिंसा की आशंका में पुलिस प्रशासन पहले से सतर्क है. 


 ये भी पढ़ें: भारत बंद को लेकर भरतपुर में प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर-SP ने ली बैठक, जारी किए दिशा निर्देश