Rajasthan News: राजस्थान से दक्षिण भारत में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है. कुल 10 दिनों की यात्रा कराने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) तैयार है. 11 मार्च को सीकर से खुलने के बाद ट्रेन जयपुर, सवाई माधोपुर और कोटा होते हुए जाएगी. 10 दिन की यात्रा के बाद ट्रेन 20 मार्च को वापस राजस्थान आ जायेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने तैयारी पूरी कर ली है.


अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की मांग पर दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 10 दिनों की अवधि में श्रद्धालुओं को रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन दर्शन का मौका मिलेगा.


11 मार्च को रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन


आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि दक्षिण भारत की यात्रा 11 मार्च के लिए घोषित कर दी गई है. श्रद्धालुओं को यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत नए रेक से करवाई जा रही है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन थर्ड एसी कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी. यात्रा को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है. स्टैंडर्ड कैटेगरी यात्रा की कीमत 26,100/ रखा गया है. श्रद्धालुओं को एसी ट्रेन और नॉन एसी आवास प्रदान किया जाएगा.






दक्षिण भारत दर्शन का जान लीजिए टूर पैकेज


सुपीरियर कैटेगरी का दाम 29,260/- रखा गया है. एसी ट्रेन के साथ एसी आवास की सुविधा भी श्रद्धालुओं को मिलेगी. दोनों श्रेणियों में बस की व्यवस्था नॉन- एसी में ही रहेगी. श्रद्धालुओं को कंफर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन, मंदिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी. इंश्योरेंस के साथ सरकार या पीएसयू कर्मचारी वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.


यात्री पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930997, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं. पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है. 


Khatu Shyam Temple Open: खाटू श्याम मंदिर खुलने से भक्तों के चेहरे पर लौटी खुशियां, सामने आई ऐसी तस्वीरें