Bharat Gaurav Train: गर्मियों की छुट्टियां होने वाली हैं. गर्मी के मौसम लोग फैमिली के साथ घूमने जाने का प्लान करते हैं. इस दौरान लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. ऐसे में रेलवे ने समर वेकेशन में यात्रियों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनों के संचानल की जानकारी साझा कर रहा है. 


इसी क्रम में रेलवे ने समर वेकेशन में उदयपुर से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा हैं. इसके तहत उदयपुर से दो भारत गौरव ट्रेनें चलेंगी. इन दोनों ट्रेनों के जरिये यात्री 12-12 दिनों की धार्मिक यात्राएं कर सकेंगे. यह ट्रेन सभी सुख सुविधा से लैस होगी. 


यह ट्रेन 12 दिनों के सफर के दौरान अयोध्या से लेकर दक्षिण तक के कई महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों की सैर कराएगी. दोनों ट्रेनें मई माह के पहले हफ्ते और माह के मध्य में सफर पर रवाना होगी. इससे पहले भी रेलवे ने लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की जानकारी सांझा की थी. जिसमें कुछ चली और कुछ अब चलेंगी. 


3 और 17 को उदयपुर से होगी रवाना
आईआरसीटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 3 मई को उदयपुर से रवाना होगी. यह दक्षिण भारत के कई महत्वपूर्ण स्थानों की सैर कराएगी. यह ट्रेन 3 मई को उदयपुर से रवाना होगी और 14 मई तक कई मुख्य स्थानों को कवर करेगी. इसके तहत रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन जैसी जगहों पर जाएगी.


इसके अलावा दूसरी भारत गौरव ट्रेन 17 मई को उदयपुर स्टेशन से रवाना होगी. यह ट्रेन भी 12 दिनों तक यात्रियों को देश के कोने-कोने की सैर कराएगी. उदयपुर चलने वाली यह ट्रेन जगन्नाथ धाम, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता का कालीघाट, बाबा वैद्यनाथ, गया में महाबोधी और विष्णुपद मंदिर, गंगा आरती, अयोध्या स्तिथ राम मंदिर के दर्शन कराएगी. 


इतना देना होगा किराया
रिपोर्ट के अनुसार आईआरसीटीसी ने इसके लिए किराया भी तय कर दिया है. यात्रा को स्टैंडर्ड और कंफर्ट दो अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. स्टैंडर्ड कैटेगरी के तहत यात्रियों को घूमने के लिए 26 हजार रुपये अदा करने होंगे. इसमें एसी युक्त ट्रेन, नॉन एसी आवास सुविधा और नॉन एसी बसें शामिल हैं.


इस ट्रेन में दूसरी श्रेणी के टिकट की बात करें तो कंफर्ट श्रेणी में करीब 32 हजार रुपये किराया लगेगा. इसमें सभी ट्रांस्पोर्टेशन एसी युक्त होंगे. जिसमें एसी ट्रेन, एसी बस और एसी आवास सुविधा शामिल है. ट्रेन में थर्ड एसी भी होगा. इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये की जा सकेगी.


ये भी पढ़ें: आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए PM मोदी ने दिए 3 मंत्र, 'वागड़ के लिए मैं...'