Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए जुटाए जा रहे पैसे, राजस्थान कांग्रेस ने अब तक जमा किए 68 लाख रुपये
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ा न्याय यात्रा' के लिए राजस्थान में कांग्रेस ने डोनेशन अभियान की शुरुआत की है. इसमें नेताओं-कार्यकर्ताओं के लिए डोनेशन राशि तय की गई है.
![Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए जुटाए जा रहे पैसे, राजस्थान कांग्रेस ने अब तक जमा किए 68 लाख रुपये Bharat Jodo Nyay Yatra Rajasthan Congress started donation campaign for Rahul Gandhi Yatra 68 lakhs collected so far ANN Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए जुटाए जा रहे पैसे, राजस्थान कांग्रेस ने अब तक जमा किए 68 लाख रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/6a3eebf6b382607a1d8c0051577f4eaf1706753790519489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए राजस्थान में कांग्रेस (Congress) ने डोनेशन अभियान की शुरुआत की है. अभियान के शुरू होते ही कुछ देर में 68 लाख रुपये भी इकट्ठा हो गए. कांग्रेस महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री न्यूनतम 6,7000 रुपये योगदान देंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधायक प्रत्याशी, सांसद प्रत्याशी न्यूनतम 6,700 रुपए देंगे.
इसी प्रकार कई श्रेणियां बनाकर न्यूनतम योगदान की राशि देने का फैसला सर्वसम्मिति से लिया गया. उपस्थित कांग्रेसजनों ने 'डोनेट फॉर न्याय' अभियान के तहत प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आह्वान पर सहयोग राशि तुरंत प्रक्रियानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सामने जमा कराई. ऐसे में इस अभियान में राजस्थान के कांग्रेसजनों का योगदान लगभग 68 लाख रुपये से अधिक हो चुका है.
नेता प्रतिपक्ष ने संभाली कमान
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेसजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये कार्यक्रम में कभी पीछे नहीं हटे. हमेशा देश में राजस्थान का स्थान अव्वल रहा है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सभी निर्देशों की पालना करते हुये डोनेट फॉर न्याय अभियान को पूर्णतया सफल बनाया जाएगा. राजस्थान कांग्रेस का इस अभियान में योगदान देश में सर्वश्रेष्ठ रहेगा. कल ही जूली ने विधानसभा में कमान संभाली है. यह यात्रा 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू हुई है.
मुंबई में पूरी होगी यह यात्रा
राहुल गांधी की इस यात्रा में 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा मुंबई में पूरी होगी. न्याय यात्रा में पांच न्याय के मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गये हैं. उसे सहयोग करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा डोनेट फॉर न्याय अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष विजय इन्दर सिंगला, एआईसीसी की सचिव और सहप्रभारी राजस्थान अृमता धवन सहित विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)