Bharat Jodo Yatra: सीएम गहलोत ने बताया भारत जोड़ो यात्रा के बाद कौन बनेगा राहुल गांधी का 'असेट', केंद्र सरकार को भी दी चेतावनी
CM Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप है कि देश की जनता की समस्याएं सुनी नहीं जा रही हैं. सीएम ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि देश में हिंसा क्यों बढ़ रही है?
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का राजस्थान में दूसरा दिन है. ऐसे में यहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से 'असेट' शब्द को हवा दे दी है. झालावाड़ में हुई सभा में उन्होंने कहा कि यात्रा में 'भारत यात्री' के रूप में 135 लोग चल रहे हैं. यात्रा खत्म होने के बाद इन्हीं में से कई लोग राहुल गांधी के लिए असेट बनेंगे. राहुल की यात्रा का समर्थन बस दो लोग कर रहे हैं. एक जनता और दूसरी सोशल मीडिया यात्रा का खूब साथ दे रहे हैं. गहलोत ने राजस्थान के 10 भारत यात्रियों के विचारों की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि उन 10 यात्रियों के विचार सुनकर अच्छा लगा. लेकिन राहुल के लिए असेट का बयान चर्चा में हैं.
केंद्र सरकार को चेताया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को भी चेताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी को दूर करने के लिए कोई स्टेप नहीं उठा रही है. कोई पहल नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. यह मनमानी बहुत दिनों तक नहीं चलेगी. सभी सरकारी संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. देश की जन समस्या की सरकार को कोई चिंता नहीं है. पीएम से सीएम गहलोत ने पूछा कि देश में बढ़ रही हिंसा पर क्यों नहीं बोलते? देश में प्यार और भाईचारे का माहौल भी कमजोर हो रहा है.
डोटासरा ने माफी मांग ली
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यात्रा का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कोई कमी कसर रह गई हो मैं माफ़ी चाहता हूं. जबतक यात्रा यहां पर रहेगी तब हम डटे और जुटे हैं. यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. झालावाड़ में बोलते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने जनता के लिए बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता अब डरेगी नहीं. यहां की जनता ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह की खूब तारीफ की है.
झालावाड़ में है यात्रा
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को दूसरा दिन है. झालावाड़ में मंगलवार तक यह यात्रा रहेगी. 200 प्रदेश यात्री और 135 भारत यात्री के बाद आमंत्रित यात्री भी इस यात्रा में चल रहे हैं. वहीं, बड़ी संख्या में झालावाड़ के लोग भी शामिल हैं. वहीं, दौसा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यात्रा रहेगी. इस दौरान 12वें दिन यात्रा को विश्राम मिलेगा. सवाईमाधोपुर जिले में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक टोंक को छूते हुए पहुंचेगी. कोटा-बूंदी में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 4 दिन यात्रा रहेगी.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने रंगीले राजस्थान को बताया देश की शान, 'खम्मा घणी' कर किया अभिवादन