Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक में राहुल गांधी के लिए CM गहलोत ने कही ये बात, BJP पर लगाया बड़ा आरोप
Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक के बेल्लारी में सीएम गहलोत ने बीजेपी पर झूठ और जुमलों के आधार पर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूपीए सरकार को बदनाम कर सत्ता हासिल की है.
![Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक में राहुल गांधी के लिए CM गहलोत ने कही ये बात, BJP पर लगाया बड़ा आरोप Bharat Jodo Yatra Completed one thousand Kilometre in Ballari of Karnataka Rajasthan CM Ashok Gehlot ANN Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक में राहुल गांधी के लिए CM गहलोत ने कही ये बात, BJP पर लगाया बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/ad5c2c4f397472b131225648da2a6f101665935748783211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक के बेल्लारी में सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में इतिहास बनाने जा रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक हजार किलोमीटर पूरे होने पर बेल्लारी में जनसभा आयोजित की गई थी. बेल्लारी की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश समेत कई नेता मौजूद रहे.
गहलोत बोले-देश किस दिशा में जा रहा
सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस तरह की यात्रा देखने को मिल रही है. भारत जोड़ो यात्रा चुनौतियों का सामना करने के लिए है. सांप्रदायिकता के नाम पर देश को बर्बाद किया जा रहा है. देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. लोकतंत्र खतरे में है. महंगाई और बेरोजगारी से आम आदमी परेशान है. देश किस दिशा में जा रहा है, किसी को नहीं मालूम. ऐसे माहौल में राहुल गांधी का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुंच रहा है.
'यूपीए को बदनाम कर हासिल की सत्ता'
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर झूठ और जुमलों के आधार पर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूपीए सरकार को बदनाम कर सत्ता हासिल की है. उन्होंने कहा कि ना तो लोकपाल आया और ना ही काला धन आया. मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में अधिकार आधारित युग की शुरुआत की गई. जनता के लिए राइट टू इनफॉर्मेशन, महात्मा गांधी नरेगा योजना, राइट टू एजुकेशन, फूड सिक्योरिटी एक्ट जैसे कानून बनाए गए. लोक कल्याणकारी योजनाएं लाकर यूपीए सरकार ने चहुंमुखी विकास और अर्थव्यवस्था को मजबूत किया. देश का नवनिर्माण करने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसी सोच चाहिए. उन्होंने किसानों के लिए बड़े-बड़े बांध बनवाए. रोजगार के लिए कारखाने लगाए. आईआईटी और आईआईएम जैसी संस्थाओं का निर्माण किया. आज उसी नींव पर देश खड़ा है.
बीजेपी पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप
गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रही है. देश में तनाव, हिंसा और नफरत का माहौल बना रखा है. राहुल गांधी का संदेश है कि आपस में भाईचारा हो, सभी जातियों में, सभी वर्गों में, सभी धर्मों के अंदर मुल्क में प्यार-मोहब्बत की राजनीति हो और सद्भावना का माहौल बने. हिंसा मुक्त माहौल बनाने की आवश्यकता है. राहुल गांधी का कारवां जोश और जज्बे के साथ 3500 किलोमीटर की यात्रा में से एक हजार पूरा कर लिया है.
सीएम गहलोत ने कहा कि जब तक देश और देशवासियों के साथ कमिटमेंट नहीं होगा, तब तक देश की तरक्की संभव नहीं है. राहुल गांधी का गरीब, दलित, किसान, मजदूर और देश में हर नागरिक के साथ कमिटमेंट है. इसीलिए इतना लंबा सफर आसानी से तय किया है. साधु-संत भी यात्रा करते वक्त रास्ते में रेस्ट (विश्राम) करते हैं लेकिन राहुल गांधी बिना रुके लगातार चल रहे हैं. राहुल गांधी चाहते हैं कि देश एक रहे, अखंड रहे, आपस में भाईचारा कायम रहे. कर्नाटक से राजनीति करवट लेती रही है. उम्मीद है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी और पूरे मुल्क में बदलाव होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)