Bharat Jodo Yatra In Rajasthan: कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra)  136 दिन का सफर तय करते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर पहुंची.वहीं अब कश्मीर में इसका समापन हो गया है. राहुल गांधी के साथ इस 'भारत जोड़ो यात्रा' में देश के कई नेता नेत्रियां व कार्यकर्ता भी भारी जोश के साथ शामिल हुए. खासतौर से राजस्थान के ओसियां विधानसभा से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) की राहुल गांधी के साथ कि तस्वीरें सुर्खिया में रही. इसके साथ ही तस्वीरों को लेकर अनर्गल बयानबाजी भी हुई. 


'भारत जोड़ो यात्रा' के अंतिम पड़ाव में विधायक दिव्या मदेरणा ने राहुल गांधी के साथ ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि  "कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के आखरी पड़ाव में हमारे आदरणीय नेता राहुल गांधी के साथ" इस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विधायक दिव्या मदेरणा राहुल गांधी व गांधी परिवार के नजदीकियां और बढ़ी हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' में दिव्या मदेरणा लगातार चर्चा में बनी रही हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत से ही दिव्य मदेरणा इसका हिस्सा बनती जा रही हैं.


दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो
इस यात्रा में दिव्या मदेरणा राहुल गांधी के साथ कदमताल करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली तस्वीरों ने लोगों का काफी ध्यान खींचा है. 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और गांधी परिवार के बीच लगातार नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं. ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा मुखर होकर अपनी बात पार्टी के नेताओं के विरुद्ध खुलकर बोल रही थी. सीएम गहलोत सहित कई नेताओं पर जुबानी हमले बोल रही थी. 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात के बाद दिव्या मदेरणा की अपनी सरकार के विरुद्ध बगावती तेवर दिखना कम हुआ हैं


विपक्षी नेताओं ने किया तंज
'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केरल सांसद राहुल गांधी व ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा की तस्वीरों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा था यह कोई लंदन अमेरिका नहीं हैं किसान की बेटियों के साथ ऐसे चिपक-चिपक कर फोटो खिंचवा रहे हैं. राहुल गांधी की शादी करवाने के लिए सीएम गहलोत से कहा था बीजेपी के कई नेताओं ने तंज कसते हुए कहा भारत तो जुड़ा हुआ हैं,लेकिन राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बहाने पिकनिक कर रहे हैं.



यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किसे बताया अशोक गहलोत का 'उत्तराधिकारी'? राजस्थान में सियासी आग को दी हवा