Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा रविवार रात को मध्य प्रदेश (MP) से राजस्थान (Rajasthan) में प्रवेश कर गई है. झालावाड़ (Jhalawar) के चंवली में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को तिरंगा सौंपा. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान कांग्रेस एक मंच पर नजर आई. राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) सहरिया नृत्य पर एक साथ हाथ पकड़कर थिरके.


'कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी है, सावरकर की नहीं'


इस अवसर पर राहुल गांधी ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी है. गांधी, जवाहर लाल नेहरू की पार्टी है, सावरकर की नहीं. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत पर बात की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में डर का माहौल है. बीजेपी ने देश में डर फैला रखा है. मैं डर को मिटा रहा हूं, नफरत को मिटाने की जरूरत नहीं है, डर मिटा दिया तो नफरत खत्म हो जाती है. हमारा धर्म कहता है जो डरता नहीं है वह प्यार कर सकता है. 




Gujarat Election 2022: 'गुजरात में बनेगी कांग्रेस सरकार', दूसरे चरण के मतदान से पहले रघु शर्मा का दावा


राहुल गांधी ने कहा कि डर किसानों के दिल में है, व्यापारियों के दिल में है, जीएसटी लगा दी, नोटबंदी कर दी, कोरोना में मदद नहीं की. मैं बेरोजगारी का डर मिटाना चाहता हूं. देश में डर नहीं फैलाने दूंगा. ये हिम्मत वालों का देश है. महाराणा प्रताप का देश है. पूरा देश महंगाई से परेशान है, बेरोजगारी से परेशान है युवा, पूरा धन तीन-चार व्यापारियों के हाथ में सौंप दिया. 


हेलीकॉप्टर और ट्रेन से नहीं दिखती समस्या-राहुल


राहुल गांधी ने कहा कि हेलीकॉप्टर, ट्रेन में सफर किया वहां से गरीब, किसान, मजदूर की समस्या नहीं दिखती. किसान के हाल हाथ मिलाने से पता चलते हैं. मजदूर के बच्चे को देखकर बात समझ आती है. कहां क्या हो रहा है, ये पास से नजर आता है. कांग्रेस का कार्यकर्ता सुबह 5 बजे सड़कों पर दिखेगा. हम तपस्या करना जानते हैं. जो हमने सीखा समझा वही आपके सामने रख रहा हूं. 




राहुल गांधी ने कहा कि विरोधी कहते थे कि केरल के बाद भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा रिस्पांस नहीं मिलेगा, कर्नाटक में यात्रा ठीक नहीं होगी, लेकिन वहां भी हो गई, वह कहते थे, तेलंगाना में नहीं होगी, वहां भी अच्छा रिस्पांस आया. आंध्र, साउथ में अच्छा रिस्पांस आया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार नहीं है, वहां यात्रा ठीक से नहीं होगी. लेकिन सबसे अच्छा रिस्पांस महाराष्ट्र में मिला. उसके बाद मध्यप्रदेश में वहां से भी ज्यादा सफलता मिली और अब राजस्थान में गहलोत ने कहा कि वहां से भी ज्यादा यहां सफलता मिलेगी. मध्यप्रदेश को को पीछे छोड़ सकते हैं. 


'जनता से यात्रा को प्यार, मोहब्बत, इज्जत मिली'


गांधी ने पूरे कार्यक्रम के दौरान यात्रा की पूरी जानकारी दी और कहा कि सारे रास्ते हर स्टेट, शहर, गांव में मोहब्बत मिली, प्यार मिला, इज्जत मिली, ढाबे पर खाना, पानी मिला, चोट लगी तो लोगों ने संभाला, हिंदूस्तान की जनता ने बेहद प्यार दिया है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह टोडासरा ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा में 2300 किलोमीटर से अधिक का सफर हो गया. राजस्थान में वीरों की धरती, महाराणा प्रताप की धरती पर भव्य स्वागत है. यात्रा का उद्देश्य है देश की समस्या का समाधान हो.




टोडासरा ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग नाथूराम गोडसे की विचारधार के हैं. नफरत का माहौल पैदा कर रखा है. संविधान की रक्षा के लिए भारत जोड़ो यात्रा है. इस दौरान अशोक गहलोत ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में यात्रा पूर्ण रूप से सफल होगी और मध्यप्रदेश से ज्यादा रिस्पांस मिलेगा. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल, पूर्व मंत्री जयराम रमेश सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.