Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से पहले 'राहुल से जुड़ो' अभियान तेज, नेताओं में लगी 'दौड़'
Bharat Jodo Yatra Rajasthan: राजस्थान यूथ कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी के बैनर बनाकर रैली में दौड़ने को तैयार हैं. सभी नेताओं में एक होड़ सी है कि वह राहुल गांधी के साथ फोटो और वीडियो में आ सकें.
Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) आने वाली है. उससे पहले राजस्थान के नेताओं में होड़ सी दिख रही है कि राहुल गांधी के साथ किसकी तस्वीर और वीडियो आए. पिछले दिनों विधायक कृष्णा पूनिया (Krishna Punia) और दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) भी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. वहीं, अब विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi), मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री राजेंद्र यादव और मंत्री उदयलाल आंजना के साथ ही विधायक रोहित बोहरा की तस्वीर सामने आई है. इन नेताओं के राहुल की यात्रा में शामिल होकर आने के बाद से राजस्थान की राजनीति में हलचल भी देखी जा रही है. वहीं, राजस्थान में यूथ कांग्रेस के कई नेता पोस्टर-बैनर के साथ रैली में दौड़ने के लिए तैयार हैं. एक होड़ सी है कि राहुल गांधी के साथ कौन जुड़ पाएगा.
सीपी जोशी और मंत्रियों के मायने अलग हैं
महाराष्ट्र में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की मुलाकात को कई मायनों से जोड़ कर देखा जा रहा है. दरअसल, 25 सितंबर को गहलोत समर्थक 92 विधायकों ने जो इस्तीफे दिए थे, वो विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के पास हैं. इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में चर्चा यह भी है कि विधायकों के इस्तीफे को लेकर भी राहुल गांधी और जोशी के बीच भी कोई चर्चा हुई हो. पिछले दिनों बगावती तेवर दिखाने वाले मंत्री राजेंद्र यादव की भी मुलाकात राहुल गांधी से हुई है. उन्हें लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.
कृष्णा पूनिया और दिव्या के मुलाकात की चर्चा
कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया और विधायक दिव्या मदेरणा की पिछले दिनों हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. ये दोनों यहां की मुखर और चर्चित विधायक हैं. राजस्थान में राहुल की यात्रा आने से पहले इनकी मुलाकात कई सारे संकेत दे रही है. ये अशोक गहलोत के खास तीन नेताओं पर कार्रवाई की मांग को डटीं हैं.
यूथ कांग्रेस भी है तैयार
पूर्व युवा कांग्रेस में प्रदेश महासचिव भीम पटेल का कहना है राहुल गांधी देश को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं. इस देश को एकजुट करके वो देश से नफरत को मिटाने के लिए हम सब साथ है. भीम पटेल और सोशल मीडिया विभाग के शाहरुख टांक एक हजार युवाओं के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. राजस्थान में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ने के लिए यूथ कांग्रस के नेताओं की तैयारी बड़ी है.