Bharat Jodo Yatra In Rajasthan: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रीय मंत्री का तंज, कहा- वो जिन्होंने भारत को तोड़ा वो...
Rajasthan News: केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने झोटवाड़ा में किया जन आक्रोश यात्रा की युवा चौपाल को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी की.
BJP Jan Akrosh Yatra: केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो लोग राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा लेकर आए हैं, जिन्होंने भारत को तोड़ा.
भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा के मद्देनजर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटावाड़ा में आयोजित युवा चौपाल में शेखावत ने कहा कि इन्होंने पहले भारत का विभाजन किया. वर्ष 1948 में कश्मीर को पीओके के रूप में छोड़ा. फिर बासठ की लड़ाई अक्साईचीन का क्षेत्र छोड़ा. भारत को धर्म के आधार पर बांटा. ऊंच-नीच जाति के आधार पर बांटा. अमीर-गरीब की खाई में बांटा. अब भारत जोड़ने की नौटंकी कर रहे हैं.
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने केन्द्र की योजनाओं को बेपटरी करने का काम किया है. जल जीवन मिशन में केन्द्र सरकार ने राज्य को 27 हजार करोड़ रुपए दिए. इसमें से इस सरकार ने मात्र चार हजार करोड़ खर्च किए. देश में इस योजना की उपलब्धि 56 प्रतिशत घरों में पानी पहुंचाने की ओर अग्रसर है, लेकिन राजस्थान में यह 30 प्रतिशत तक पर भी नहीं पहुंची. इस योजना में राजस्थान में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है.
राजस्थान सरकार को था पोल खुलने का डर- शेखावत
उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार ने पोल खुलने के डर से गुणवत्ता बनाए रखने के लिए करवाए जाने वाले थर्ड पार्टी सर्वे को नहीं करवाया. जब केन्द्र ने यह सर्वे करवाया तो यहां कार्य की गुणवत्ता 38 प्रतिशत ही मिली, जो कि देश में सबसे कम है.
शेखावत ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा से यह साबित हो गया कि राजस्थान के लोगों में इस सरकार के विरुद्ध दावानल भड़का हुआ है. आक्रोश की एक आग है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस गुस्से को ज्वालामुखी के रूप में निकालना है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए प्रदेश से विदा करना है.