Rajasthan News: राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान मीडिया प्रभारी विभाकर शास्त्री रविवार को कोटा आए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कोई पॉलिटिकल कार्यक्रम नहीं है. इसलिए इस बारे में सवाल नहीं उठता है कि यात्रा जहां चुनाव हो रहे हैं, उन राज्यों में क्यों नहीं जा रही है. शास्त्री ने कहा कि राहुल गांधी यात्रा में 3700 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा को मिलने समर्थन से स्पष्ट है कि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से त्रस्त है. उसे अपना भविष्य अनिश्चित लग रहा है. राजस्थान मीडिया प्रभारी शास्त्री का कहना था कि तीन-चार महीने से भारत जोड़ो यात्रा के तहत राजस्थान का प्रभार मिला है. इस दौरान गांव-कस्बों में भी घूमने का मौका मिला है. देख रहा हूं कि गहलोत सरकार ने राज्य में बहुत ही अच्छे काम कराएं हैं. उन्होंने विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की सराहना की. 


राजस्थान मॉडल को अपनाएं बाकी राज्य-शास्त्री 


शास्त्री ने कहा कि राजस्थान मॉडल को सामने रखकर ही बाकी राज्यों को अपनी सरकार चलानी चाहिए. विशेषकर गुजरात के पॉलिटिशन से भी अपील है कि राजस्थान आएं और ईमानदारी से सरकार चलाने का मॉडल सीखें. भारत जोड़ो यात्रा के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर कपिल यादव ने बताया कि राहुल गांधी राजस्थान में 495 किलोमीटर पैदल चलेंगे. इस दौरान राहुल का 18 दिन में 6 जिलों से गुजरना होगा. 


6 माह के दौरान 12 राज्यों से होगा यात्रा का गुजर


कपिल ने कहा कि राहुल गांधी ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. उन्होंने बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी के लगाए गए आरोप को गलत बताया. भारत जोड़ो यात्रा 6 महीनों में 12 राज्यों से निकलते हुए कश्मीर के लाल चौक पर समाप्त होगी. राहुल गांधी की यात्रा निकालने के पीछे तीन उद्देश्य हैं-आर्थिक सद्भाव, सामाजिक समानता और हर एक को बराबर का अधिकार.


Kota: भारत जोड़ो यात्रा से पहले मंत्री धारीवाल ने ली बैठक, कहा- 'कार्यकर्ताओं को कर्तव्य निभाने का समय'


अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की भारतीय सेना पर आपत्तिजनक ट्वीट का समर्थन करने वाली स्वरा भास्कर के भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने पर उठाए गए सवाल के बारे में यादव का कहना था कि हम पहले ही कह चुके हैं यात्रा पॉलिटिकल नहीं है. हमारी नीतियों से सहमत होनेवाला यात्रा से जुड़ना चाहे तो जुड़ सकता है. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वालों को हमने तीन श्रेणियों में विभाजित कर रखा है. पहली श्रेणी में शुरू से लेकर अंत तक साथ रहनेवाले यात्री शामिल हैं. उनको 'भारत यात्री' कहा गया है. दूसरी श्रेणी में प्रदेश यात्री हैं जैसे राजस्थान में 200 लोगों को  इंटरव्यू लेकर शामिल किया गया है. तीसरी श्रेणी में अतिथि यात्री होते हैं. अतिथि यात्री एक-दो दिन के लिए यात्रा में शामिल होते हैं.