Bharat Jodo Yatra: 'हम तो सात दिन से मर रहे हैं', भारत जोड़ो यात्रा पर कमलनाथ का वीडियो वायरल
Bharat Jodo Yatra: सोशल मीडिया पर कमलनाथ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को बीजेपी ने शेयर करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है.
Kamal Nath on Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश के इंदौर में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की बात करते हुए उनके सामने अपनी पीड़ा जाहिर की और कहा- 'हम तो 7 दिन से मर रहे हैं'.
सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि वह तो सात दिन से मर रहे हैं. अब यह वीडियो विपक्षी पार्टी बीजेपी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस पर तंज कस रही है.
पंडित मिश्रा ने की यात्रा की तारीफ, कमलनाथ ने दिया यह जवाब
बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार देर रात इंदौर में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे. बातचीत के दौरान जब पंडित मिश्रा ने यात्रा की तारीफ़ करते हुए कहा कि इतनी बड़ी यात्रा करना और हर छोटे से छोटे आदमी से मिलना, यह बहुत बड़ी बात है. इसे साधना भी कहते हैं, तो जवाब में कमलनाथ ने कहा कि हम तो सात दिन से मर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, कमलनाथ ने कहा कि एक तो दिनभर में 24 घंटे से कम में नहीं चलूंगा. यह प्रोग्राम में आना चाहिए. जब मैं महाकाल जाऊंगा, टांटिया मामा और ओंकारेश्वर यह जोड़ देना और चौबीस किलोमीटर प्रति दिन. इन सिद्धांतों पर आप चलोगे, प्रज्ञासागर जी के यहां गए. तपोभूमि भी गए. बहुत अच्छा रहा तपोभूमि और महाकाल उसके बाद मैं यहां आ गया.
राहुल गांधी ने कहा था- किसी को थकान महसूस नहीं हो रही
गोरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी हर सभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि 2000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के सफर करने के बाद भी थकान महसूस नहीं हो रही और मुझे ही नहीं, यात्रा में शामिल किसी भी नेता और कार्यकर्ता को भी थकान महसूस नहीं हो रही. वहीं, कमलनाथ द्वारा 'सात दिन से मर रहे हैं' वाला बयान कहीं न कहीं कमलनाथ की यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलने की पीड़ा जाहिर करता है.