Rajasthan Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा सावरकर पर दिए गए बयान के बाद राजस्थान की राजनीति गरमा गई है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने सामने आ गई हैं. राजस्थान में राहुल गांधी की दिसंबर में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) होने वाली है. इससे पहले यहां सियासी उबाल है. रोज नए-नए बयान सामने आ रहे हैं.
इसी बीच में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर सावरकर वीर होते तो अंग्रेजों से माफी नहीं मांगते. इतिहास के पन्नों में जो बात दर्ज है कि सावरकर ने माफी मांगी और अंग्रेजों को कहा कि मैं आपके काम आऊंगा, आप मुझे पेंशन दें, जेल से रिहा करें और एक बार नहीं कई बार उन्होंने माफी मांगी. डोटासरा ने कहा कि सावरकर का देश की आजादी में क्या रोल था, यह इसी बात से साबित होता है कि उन्होंने अंग्रेजों की मुखबिरी करने के लिए अंग्रेजों के साथ समझौता किया और पेंशन भी ली और मुखबिरी भी की. अभी आने वाले दिनों में इस बात को लेकर और सियासी उबाल दिखाई देगा.
राहुल गांधी ने कही थी यह बात
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के वाशिम में आदिवासी नेता बिरसा मुंडा (Birsa Munda) को श्रद्धांजलि देते हुए वीर सावरकर (Vir Savarkar) की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने बिरसा मुंडा को जमीन देने का प्रस्ताव किया था, लेकिन उन्होंने झुकने से इनकार कर दिया और मृत्यु को चुना था. जबकि बीजेपी और आरएसएस (RSS) के लिए अंग्रेजों की दया मांगने वाले, पेंशन स्वीकार करने वाले सावरकर जी ही आदर्श हैं. इस बात को लेकर राजस्थान में भाजपा के नेता राहुल गांधी पर हमलावर हैं.
'अमर बलिदानियों के अपमान की बात करते हैं राहुल' : सतीश पूनिया
डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. भारत के लोग जानते हैं कि अखंड भारत के टुकड़े करने में किसका योगदान था. सत्ता की लिप्सा और महत्वाकांक्षा ने भारत और पाकिस्तान के दो टुकड़े किए. सब जानते हैं कि नेहरू की सत्ता की महत्वाकांक्षा और जिन्ना की सत्ता की महत्वाकांक्षा ने भारत के टुकड़े किए और भारत के टुकड़े करने वाले अब जोड़ने की बात करते हैं, तो हास्यास्पद है. पूनिया ने कहा कि कितना भी करें, लेकिन जब वह यात्रा पर निकलते हैं और अमर बलिदानियों के अपमान की बात करते हैं, यह देश में कांग्रेस की ओछी राजनीति को प्रेरित करता है.
'भारत तोड़ने निकले हैं राहुल' : राठौड़
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को राजनीतिक चश्मे से देख रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि राहुल, जरा इस पत्र पर गौर फरमाइए. 20 मई 1980 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पत्र लिखकर वीर सावरकर को मां भारती का महान सपूत बताया था. राठौड़ ने कहा कि इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर के सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया था और सावरकर ट्रस्ट को 11 हजार रुपये का दान भी दिया था. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दुर्भाग्य है कि भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर कांग्रेस सुनियोजित ढंग से वीर सावरकर को बदनाम करने की साजिश रच रही है. इनकी मंशा साफ है, ये भारत तोड़ने निकले हैं, जोड़ने नहीं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 19 रथ, 15 दिन, 6 हजार किलोमीटर का सफर, भरतपुर संभाग की 19 सीटों के लिए BJP की रणनीति