Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कोटा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. हर चौराहा, विश्राम स्थल, नुक्कड़ सभा, कॉर्नर मीटिंग, लंच स्थल और राहुल के रूट पर व्यवस्थाएं माकूल हो रही हैं. सड़कों को ठीक करने और रंगाई पुताई का काम दिन रात जारी है. ठहराव के स्थलों को व्यवस्थित किया जा रहा है. इंटरलॉकिंग हो रही हैं और लाइट भी लगाई जा रही है. कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. स्कूल-कॉलेज, कोचिंग और विभिन्न संगठनों को जोड़ा जा रहा है. 


उम्मेद सिंह स्टेडियम में राहुल गांधी करेंगे लंच


कोटा में राहुल गांधी की यात्रा 7 दिसंबर की रात को पहुंच जाएगी. 8 दिसंबर को मदन मोहन मालवीय फार्म हाउस योजना में राहुल गांधी का विश्राम रहेगा. इस दिन विराम दिवस घोषित किया गया है. 9 दिसंबर को आशापूर्ण सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से यात्रा की शुरुआत होगी. 12.2 किलोमीटर चलने के बाद उम्मेद सिंह स्टेडियम में लंच की व्यवस्था रहेगी. स्टेडियम में मीडिया से राहुल गांधी मुखातिब होंगे. स्टेडियम को पूरी तरह से व्यवस्थित किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं.


Rajasthan: गुटों के दबाव में पांच साल भी नहीं टिक पाए दोनों कांग्रेस प्रभारी, जानिए कौन पड़ा किसपर भारी?


मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा की संभाली कमान


नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल कोटा में यात्रा के भव्य स्वागत से लेकर सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर विशेष निर्देश दे रहे हैं. मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. बैठक के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए भोजन आदि की व्यवस्था संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया. मंत्री शांति धारीवाल ठहराव स्थल जगपुरा पहुंचे. उन्होंने यात्रा के ठहराव स्थल, सभा स्थल का निरीक्षण किया और जिम्मेदार पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत से सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की. साथ ही जगपुरा से अनंतपुरा गोबरिया बावड़ी राजीव नगर, विज्ञान नगर, एरोड्रम सर्किल, छावनी, कोटडी, नयापुरा क्षेत्र के यात्रा मार्ग का जायजा लिया. जायजा लेने के बाद मंत्री शांति धारीवाल कोटा में यात्रा ठहराव की जगह उम्मेद सिंह स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया. धारीवाल नयापुरा उम्मेद सिंह स्टेडियम से स्टेशन रोड की ओर यात्रा के मार्ग का निरीक्षण करते हुए नॉर्दन बाईपास तक पहुंचे.