Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी ने BJP कार्यकर्ताओं को क्यों दी फ्लाइंग किस? जानिए पूरी कहानी
Bharat Jodo Yatra: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के सामने कुछ लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे हैं और कांग्रेस नेता लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए बुला रहे हैं.
Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा में नई सियासी कहानियां बन रही हैं. ऐसा ही कुछ बीते सोमवार झालावाड़ में भी हुआ. यात्रा में कदमताल करने के दौरान राहुल गांधी ने BJP ऑफिस पर खड़े लोगों को फ्लाइंग किस दी और आगे बढ़ गए.
दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा के दौरान रास्ते में 'मोदी-मोदी' के नारों की आवाज आने आवाज लगी तो उन्होंने और कांग्रेस नेताओं ने मिलकर नारे लगाने वाले लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए कहा. हालांकि, वह लोग शामिल होने के लिए राजी नहीं हुए. इसके बाद राहुल गांधी ने उन्हें फ्लाइंग किस (Flying Kiss) दी और आगे बढ़ गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
राजस्थान में 520 किमी का सफर तय करेंगे राहुल गांधी
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले दो सप्ताह तक राजस्थान में रहेगी. इस दौरान राहुल गांधी कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कुल सात जिले कवर करेंगे और करीब 520 किलोमीटर की कदमताल करेंगे. इसके बाद अलवर के रास्ते हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री होगी.
बीजेपी नेता ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया 'एंटी हिन्दू'
बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा और राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की री-लॉन्चिंग यात्रा है और उनकी इमेज बनाने वाली एक्सरसाइज है. साथ ही बीजेपी नेता ने कांग्रेस की इस यात्रा को एंटी हिंदू करार दिया है. उनका कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा में एंटी नेशनल गतिविधियों के लिए जाने जानेवाले लोग हैं. बीजेपी नेता का आरोप है कि राहुल गांधी की री-लॉन्चिंग के लिए राजस्थान सरकार ने 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan:'भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे एंटी हिंदू', बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ का आरोप